महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही अपराध की संख्याओं का ग्राफ उत्तर प्रदेश में बहुत  तेज़ी से ऊपर जाता नज़र आ रहा है । प्रदेश में रेप और महिलाओं पर हमले के बहुत से ऐसे मामले भी सामने आये हैं जहाँ पुलिस ने शिकयात लिखने से भी हाथ खींच लिए हैं । बुलंदशहर के स्यान थाना क्षेत्र का एक ऐसा ही मामला सामने आया है | जहाँ बलात्कार की कोशिश में नाकाम रहने पर आरोपियो ने छात्रा पर चाकू से प्रहार किये और उसका सिर भी फोड़ दिया। नाबालिग छात्रा की शिकायत दो दिन तक थाने में नही सुनी गयी है। उल्टा थानेदार ने उसे फटकार कर भगा दिया।

थानेदार ने पीडिता की शिकायत दर्ज करने की जगह उसे फटकार कर भगा दिया

  • मामला बुलंदशहर के स्याना थाने  क्षेत्र  के लौंगा गांव का है ।
  •  जहाँ एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार की कोशिश की गई।
  • छात्रा जब शौच के लिए खेत गई थी तो आरोपी युवक ने  गंदी नियत से उसे ज्वार के खेतों में खींच लिया।
  • और बलात्कार करने की कोशिश की ।
  • बलात्कार की कोशिश में नाकाम होता देख कर आरोपी ने छात्रा पर चाक़ू से हमला कर दिया।
  • हमले के दौरान आरोपी ने छात्रा का सर फोड़ दिया और फरार होगया ।
  • नाबालिग छात्रा ने स्याना थाने में शिकायत करने कि कोशिश की ।
  • लेकिन  दो दिन तक थाने में उसकी गुहार नही सुनी गयी।
  • यही नहीं पीड़ित छात्रा को थानेदार  ने फटकार वहां से भगा दिया।
  • गौरतलब है की गाँव में दो दिन पहले 13 साल की एक छात्रा के साथ ज्यादती की गयी।
  • ज्यादती करने वाले गाँव के ही दो दबंग थे।

शिकायत दर्ज न होने पर छात्रा के आक्रोशित परिजनो ने एसएसपी आफिस पर धरना दिया

  • पीड़ित छात्रा ने एसपी सिटी को बताया कि आरोपी युवक गांव का ही रहने वाला है।
  • पीड़ित छात्रा ने एसपी सिटी को ये भी बताया कि उसका परिवार दो दिन तक स्याना थाने के चक्कर लगाता रहा।
  • लेकिन थानेदार ने उनकी शिकायत दर्ज नही की उल्टा फटकार कर उन्हें भगा दिया ।
  •  पीड़िता का आरोप है कि स्याना थानेदार आरोपियो के प्रभाव में है।
  • इसलिए कार्रवाई नही हो रही है।
  • एसपी सिटी और एक महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता से बात की और कार्रवाई का वायदा किया है।
  • आखिर क्यों दो दिन तक पीड़ित नाबालिग की बात पुलिस ने नही सुनी।
  • क्या पुलिस के अधिकारी इस बात की भी तस्दीक करायेगे।

एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की बात सुनी है और तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के लिए संबंधित थाने की पुलिस को कहा गया है। एसपी सिटी ने कहा कि पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान की चुनावी रंजिश का मामला भी सामने आया है। इस मामले की जांच सीओ को सौपी गयी है जांच के बाद कर्रवाई की जायेगी।

अन्य ख़बरों में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें