देशभक्ति के ऐसे जज्बे को सलाम ! शहीदों को याद कर निकाली शोभायात्रा

लखीमपुर खीरी।  26 जनवरी जैसे जैसे करीब आ रही है लोगों के अंदर सीजनल देशभक्ति हिलोरें मारने लगती है। लेकिन जैसे ही ये सीजन समाप्त होता है। देशभक्ति का जुनून भी खत्म हो जाता है। ऐसे में जिले के तमाम शहीद स्मारकों ने हिंदुस्तान के माध्यम से जनपद के लोगों से पूंछा कि हमारी कुर्बानियां याद हैं कि नहीं हिंदुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से छापा उसके बाद जनपद में पहली एक संस्था निकल कर सामने आई और उसने एक मुहिम चलाकर उन तमाम शहीदों की आत्माओं को आश्वस्त किया कि हमको आपकी कुर्बानियां याद हैं।

  • दस सालों से शहीदों के सम्मान की लड़ाई मुहिम लेकर चल रहा है युवक।
  • पांच पाँच रुपयों के टिकट बेंचकर बनवा रहा है गुमनाम शहीदों की याद में शहीद स्मारक।
  • सेना के सम्मान में शहीदों की कुर्बानियों को याद कर निकाली गई शोभा यात्रा।
  • देशी घी के दिये जलाये जाते हैं शहीद स्मारक पर।
  • पूरे जिले का नाम रोशन करना चाहते हैं दीपक पंडित।
शहीद स्मारक पर जाकर देशी घी के दीपक जलाकर शहीदों को देते है श्रद्धांजली

माँ भारती सेवा संस्थान पड़रिया तुला के अध्यक्ष दीपक पंडित ने बताया कि हम सभी लोग अपनी संस्था के माध्यम से हर वक्त शहीदों का सम्मान करते हैं और चाहे होली हो या दिपावली या कोई भी राष्ट्रीय पर्व हो। हम सब कोई भी पर्व मनाने से पहले बिजुआ शहीद स्मारक पर जाकर देशी घी के दीपक जलाकर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। उसके बाद ही हम अपना कोई त्योहार मनाते हैं। ऐसा पिछले दस वर्षों से लगातार हो रहा है और इस बार भी 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर भारतीय सेना और शहीदों के सम्मान में एक विशाल रथ निकाली गई। जो जनपद के मुख्य स्थानों पर भृमण कर लोगों के अंदर देशभक्ति और शहीदों की अमर गाथा का गुणगान किया गया।

संस्था के द्वारा बनाया जायेगा जिले का पहला सामूहिक शहीद स्मारक

पड़रिया तुला में इसी संस्था के द्वारा जिले का पहला ऐसा शहीद स्मारक बनवाया जा रहा है। जो पूर्ण रूप से देश की सुरक्षा में शहीद हुये असंख्य गुमनाम शहीदों की याद में बनवाया जा रहा है औऱ इसके निर्माण में शासन और प्रशासन से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं ली जा रही है। इसको बनवाने के लिये दीपक पंडित पांच पांच रुपये के टिकट काटकर धन इकट्ठा कर रहे हैं और शहीदों के सम्मान को बरकरार रखने की एक बड़ी मुहिम लेकर चल रहे हैं। इनके द्वारा समय समय पर देशभक्ति के आयोजन किये जाते हैं। रथ यात्रा को वनबीट पैरा मेडिकल के रिटायर्ड कैप्टन गुरदीप सिंह, सूबेदार देवेंद्र वत्स, फौजी सत्येंद्र भार्गव, दीपक पंडित, यूसुफ अली अंसारी, पीयूष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सूरज मिश्रा, अंकित त्रिवेदी, सर्वेश शाहू सहित तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी / सतीश त्रिवेदी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें