बाराबंकी :अचानक सांड के सामने आ जाने से हुआ बड़ा हादसा

  • बाराबंकी में मुण्डन संस्कार से वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से दो की मौत।
  • बाराबंकी कोटवा धाम से मुंडन संस्कार करा कर वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली के सामने अचानक सांड के आ जाने से यात्रियों से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
  • जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डायल 100 तथा एंबुलेंस के कर्मचारियो ने गम्भीर घायलो को सी एच सी रामनगर पहुंचाया ।चिकित्सकों ने वहा गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।
  • सांड से अचानक टकराकर अनियंत्रित होकर हुआ हादसा |
  • प्राप्त विवरण के अनुसार तहसील रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरैया निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राम नरेश गौतम अपनी पुत्री का मुंडन संस्कार कराने के लिए कोटवा धाम गए थे।
  • सभी लोग  गांववासी हरिहर की ट्रैक्टर ट्राली से गए थे।
  • यह लोग मुडंन संस्कार कराकर कोटवा धाम से वापस घर की ओर लौट रहे थे तभी बताया जा रहा है शाम को पांच बजे के आसपास सामने से अचानक कुतलूपुर मोड़ भगहर झील के पास साड़ के आ जाने से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
  • जिसमें सवार लोगों में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।
  • जिसमें गंभीर रूप से घायल लोगों को सी एच सी रामनगर डायल 100 और एम्बुलेंश के द्वारा ले जाया गया।
  • उसमे मर्दहन पुरवा के निवासी शिवम पुत्र लवकुश उम्र करीब 5 वर्ष तथा राजरानी पत्नी परमेश्वर उम्र करीब 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
  • गंभीर रूप से घायल अमरीश लक्ष्मी देवी नीलम शिव कली अनीता सहित आठ लोगो को सी एच सी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे घटना स्थल पर पहुंचे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें