गाजियाबाद के रामलीला मैदान में योगी सरकार के बदइंतजामी पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया

 

गाजियाबाद के रामलीला मैदान में योगी सरकार के बदइंतजामी पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन 4 में गाजियाबाद के रामलीला मैदान से हजारों की संख्या में इकठ्ठे प्रवासी मजदूरों की आ रही तस्वीरें हैरान करने वाली है । इन तस्वीरों ने योगी सरकार के दावों की एक बार फिर से पोल खोल दी है । सरकार की बदइंतजामी की वजह से सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ गई । योगी सरकार कुछ हजार मजदूरों को रेलवे टिकिट वितरण और रजिस्ट्रेशन की ठीक से व्यवस्था नहीं कर पा रही है तो सरकार द्वारा लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए किये जा रहे क्वार टीन में की जा रही देखभाल, राशन, रोजगार, टेस्टिंग और इलाज की बातें बेईमानी लगती है । सरकार झूठे दावे पेश कर जनता को गुमराह कर रही है ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें