नोएडा में AAP candidate के नामांकन कैंसिल होने के पीछे चुनाव आयोग का भेदभाव पूर्ण रवैया – संजय सिंह

लखनऊ, 27 मार्च को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार प्रोफेसर श्वेता शर्मा के नामांकन को रद्द करने को चुनाव आयोग का भेदभाव पूर्ण रवैया व साजिश बताया है ।
संजय सिंह ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी रिटर्निंग अफसर से मात्र 15 मिनट का समय मांग रही थी, परंतु उन्होंने नहीं दिया और नोटिस जारी करते हुए अगले दिन सुनवाई का समय तय किया ।
अगले दिन दो दर्जन प्रस्तावको के साथ 10:00 बजे ही आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंच गई थी, पर उन्हें दोपहर के बाद बुलाया गया । AAP candidate ने रिटर्निंग अफसर से एक मौका देने को कहा जो चुनाव आयोग के कानून में भी उल्लिखित है । रिटर्निंग अफसर को इसकी जानकारी भी दी गई, लेकिन पार्टी उम्मीदवार को प्रस्तावको को शामिल करने का मौका नहीं दिया गया ।
प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि यह रिटर्निंग अफसर का फैसला भाजपा के दबाव में लिया गया है, जो पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित है ।

पार्टी के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी ने दबाव में, बाहर खड़े हुए समर्थकों को अंदर आने की इजाजत नहीं दी, उल्टा प्रशासन का कहना है कि आम आदमी पार्टी के पास कोई प्रस्तावक नहीं थे, जो कि सरासर गलत और गुमराह करने वाला है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि सैकड़ों की तादात में समर्थक वोटर id लिए चुनाव कार्यालय के बाहर बैरियर के पास खड़े थे, प्रत्याशी द्वारा उनको बुलाने को जिला निर्वाचन अधिकारी से बार-बार अनुरोध के बावजूद अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई, उन्होंने कहा कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन निरस्त किया गया, इसकी शिकायत प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से भी की है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में उम्मीदवार चयन के लिए बनी चुनाव चयन समिति के सदस्य यूपी संगठन के सह प्रभारी शकील मलिक, सुधीर भारद्वाज, सभाजीत सिंह, वैभव महेश्वरी, श्रीमती ब्रिज कुमारी इसके सदस्य होंगे, जो लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रतिदिन बैठेंगे । और उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देंगे।

UP News in Hindi (उत्तर प्रदेश समाचार) – Read latest UP Hindi news (यूपी न्यूज़), UP local news in Hindi, UP breaking news & updates ☛ Visit our Official web site : www.uttarpradesh.org/ ☛ Follow Us : https://twitter.com/WeUttarPradesh ☛ Like Us: https://facebook.com/weuttarpradesh

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें