बीआरडी मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर में (aap foot march) मासूमों की मौत के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिये आज आम आदमी पार्टी गाजियाबाद के वरिष्ठ नेता आरिफ, इस्त्यिाक अली एवं सोनू कुमार के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता गाजियाबाद से पैदल चलकर लखनऊ पहुंचे।

वीडियो: जल्द ही यूपी की सड़कों पर दौड़ेंगी ‘भगवा’ बसें

  • पुलिस से हुई नोंक-झोंक
  • अवध प्रान्त संयोजक अविनाश त्रिपाठी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रोनित सिंह छावड़ा ने सभी का स्वागत किया।
  • इसके बाद सभी नारे लगाते हुये आलमबाग, चारबाग, केकेवी, विधानसभा होते हुये जीपीओ पर पहुंचे।
  • जहां पर पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को रोका गया।
  • जिस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस की नोंक-झोंक हुई।
  • मुख्यमंत्री आवास की ओर न जाने देने से नाराज पदाधिकारी जीपीओ पर ही बैठ गये और एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

लोहिया अस्पताल मामले में तीन गिरफ्तार, एक फरार

अपनी जान से 60 मासूमों को धोना पड़ा था हाथ

  • अवध प्रान्त संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा कि गत दिनों बीआरडी मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर में अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के कारण लगभग 60 मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।
  • जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार है।
  • तमाम सूत्रों से स्पष्ट है कि अस्पताल में आॅक्सीजन सप्लाई करने वाली कम्पनी ने अपने 70 लाख रुपये के बकाया भुगतान के लिये अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सा मंत्री को 13 नोटिस एवं 01 लीगल नोटिस प्रेषित किया।
  • इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने कम्पनी को बकाया भुगतान नहीं किया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का फ्लैट में शव मिलने से हड़कंप

उलटे सीधे बयान पर मांगे माफ़ी

  • स्पष्ट हो चुका है कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर कमीशनखोरी चल रही है, जिसकी वजह से जान-बूझकर अधिकारियों एवं चिकित्सा मंत्री ने कम्पनी को बकाया भुगतान नहीं किया और सभी ने मिलकर 60 मासूमों की हत्या कर दी।

कैबिनेट मंत्री के आवास की छत से टपका पानी, मची खलबली

  • इस भयानक त्रासदी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी गाजियाबाद के वरिष्ठ नेता आरिफ, इस्त्यिाक एवं सोनू कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गाजियाबाद से पैदल चलकर लखनऊ तक आये है।
  • उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त घटना में शामिल सभी दोषियों को तत्काल सख्त से सख्त सजा दिलाये।
  • इस हृदय विदारक घटना (aap foot march) पर उल्टे-सीधे बयान (अगस्त में बच्चे मरते हैं) देने वाले मंत्री को जनता से माफी मंगवाये।

वीडियो: यूपी के इस प्राचीन मंदिर को छूकर घट जाता है बाढ़ का कहर, जानें क्या है मान्यता

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें