केंद्र सरकार द्वारा किसी भी कंप्यूटर सिस्टम की निगरानी का आदेश पारित किए जाने पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह आदेश मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात है इससे निजता का हनन होगा ।

  • केंद्र सरकार इस आदेश को लागू करने के लिए 2009 के आईटी एक्ट की बात कर रही है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के 24 अगस्त 2017 के उस आदेश का जिक्र नहीं कर रही है |
  • जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि राइट टू प्राइवेसी मौलिक अधिकार है जिसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है।

इस आदेश से मोदी जी विपक्षियों की टेपिंग कराकर हमला करा सकते हैं, लिंचिंग करा सकते हैं ।

  • यह आदेश बहुत खतरनाक है इसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है |
  • सदन में भी इसका विरोध किया जाएगा ।

उन्होंने हिन्दुओं के ठेकेदार वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार पुरातत्व विभाग में दर्ज काशी के प्राचीन मंदिरों को तोड़ रही है |

  • मंदिरों को तोड़ने की प्रकिया पिछले एक साल से चल रही है |
  • भाजपाई अयोध्या में कहते है राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन काशी में कहते है भोले बाबा हम आयेंगे मंदिर सभी तुडवायेंगे |
  • अयोध्या में 176 मन्दिरों को भी तोड़ने की नोटिस भाजपा सरकार ने दे दी है |
  • ये अंतिम नोटिस है इसके बाद अयोध्या में भी प्राचीन मन्दिरों को तोड़ने की प्रकिया शुरू हो जाएगी |
  • उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बाबरशाही और नादिरशाही का काम कर रही है |
  • संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है |
  • आये दिन छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार और जिन्दा जलाकर मार दिया जा रहा है |

आगरा की घटना योगी सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था को दर्शाती है |

  • गोरखपुर मेडिकल कोलेज में 60 बच्चे ऑक्सीजन की कमी से मार दिए गए,
  • मुख्यमंत्री सरकारी स्कूलों में अभी तक स्वेटर और जूते नहीं मुहैया करा पाए है,
  • भयंकर सर्दी में बिना स्वेटर और जूतों के नंगे पैर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है और योगी सरकार जन्माष्टमी और दीपावली पर लाखों दीपक जलाने का ड्रामा करते हैं,
  • कांवरियों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा कराकर नौटंकी कर रही है |
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नकली मुद्दों को उछाल रहे हैं |

मुख्यमंत्री योगी अपने गुनाहों और पापों को छुपाने के लिए धर्म का सहारा लेती है |

  • बुलन्दशहर की घटना पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में चुनाव से पहले एक बड़ा दंगा कराना चाहती थी | सरकार दंगाइयों से मिली हुई थी |
  • शहीद सुबोध सिंह ने अपनी शहादत देकर प्रदेश को खून-खराबे और जलने से बचाया है |
  • उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर 23 जनवरी को अयोध्या में आम आदमी पार्टी किसान बेरोजगार संसद करेगी
  • जिसके माध्यम से प्रदेश के किसानों और बेरोजगारों की बात उठाई जाएगी |
  • इसके लिए 06 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसमें ब्रज कुमारी सिंह, सभाजीत सिंह, विपिन बालियान, वंशराज दुबे, अंकुर कटियार और रजत मिश्रा शामिल होंगे |
  • आज की प्रेस वार्ता में सांसद संजय सिंह के साथ वैभव माहेश्वरी, सभाजीत सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, विपिन बालियान और गौरव माहेश्वरी शामिल हुए |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें