गोरखपुर के बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज (Rs 420 demand draft) में हुए हादसे से उत्तर प्रदेश की समस्त जनता का मन और ह्रदय दुःख से भर चुका था। क्योंकि पूरे मामले में कमीशनखोरी के गंदे खेल की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी ने आपूर्ति ठप कर दी थी।

  • जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।
  • कंपनी पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने पूर्व में अपने बकाया भुगतान के लिए अनेक बार पत्र के साथ लीगल नोटिस भी भेजी थी जिसकी सरकार ने एक भी बार सुध नहीं ली।
  • कमीशन न मिलने के कारण उपरोक्त कंपनी का भुगतान रोका गया जिसके कारण कंपनी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी।

AAP begging in luknow

पारसी समुदाय मना रहा नए साल का जश्‍न

आप ने मांगी भीख, भेजा कमीशन

  • आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आवहान पर लखनऊ जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी के नेतृत्व में सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने कटोरा लेकर सरकार को कमीशन भेजने हेतु जनता से भीख मांगी।
  • इसके बाद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कहा कि शुरुआत से ही आप लोग इस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगे हुए है।
  • शायाद मानवता नाम की चीज आप लोगो में मर चुकी है।

AAP begging in luknow

तीन माह बाद भी नहीं सुलझी IAS अनुराग तिवारी की मौत की गुत्थी

  • इसलिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जनता से भीख मांग कर आप लोगो के लिए कमीशन के रूपये एकत्रित किये।
  • जिसको आज हम आपको डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से (Rs 420 demand draft) रूपये 420/- भेज रहे हैं।
  • इसके बाद भी अगर आप लोगों का दिल नहीं भरता है तो कृपया जरूर से सूचित करें ताकि आप लोगों के लिए हम जनता से और कमीशन मांग कर आपको भेजते रहें।
  • पर हमारे बच्चो और परिवार जनों को इस बेरहमी से मरने न दें।

वकील और भाजपा नेता ने दी सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी को धमकी

रजिस्टर्ड डाक से भेजा डीडी

  • संजय सिंह ने पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने बड़ी आशा के साथ आप लोगों को गद्दी पर बैठाया है।
  • पर उसी जनता को आप लोग मौत की भेंट चढ़ा रहे है।
  • शायद अपनों को खोने का दर्द आप लोग महसूस नहीं कर सकते है।

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली ‘वादा याद दिलाओ रैली’

  • उम्मीद है कि जनता की तरफ से यह कमीशन का रुपया मिलने के बाद आप लोगों की आंखें खुलेगी और भविष्य मे इस कमीशन के गंदे खेल को अंजाम देने से पहले आप लोगों के सामने जान गवाने वाली मासूम जनता का चेहरा नजर आएगा।
  • आखिरी में पत्र में संजय सिंह द्वारा योगी सरकार को सद्बुद्धि हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
  • पत्र के साथ रूपये 420/- (डी.डी. संख्या : 031603 दिनांक 17.08.2017, आई.डी.बी.आई. बैंक) का डिमांड (Rs 420 demand draft) ड्राफ्ट सलग्न किया गया और रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेज दिया गया।

विधान सभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें