माफिया मुख़्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का गुरुवार 26 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी में विलय कर लिया गया था। जिसके बाद मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी बसपा से अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
मऊ की घोषी सीट से मिला है टिकट:
- मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी बसपा के साथ अपनी चुनावी पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
- बहुजन समाज पार्टी ने 26 जनवरी को कौमी एकता दल का पार्टी में विलय करा लिया था।
- जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अफजाल अंसारी, सिबगतुल्लाह अंसारी के साथ ही अब्बास अंसारी को भी टिकट दे दिया है।
- अब्बास को मऊ की घोषी सीट से बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
शूटिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं:
- सूबे की बहुजन समाज पार्टी ने अब्बास अंसारी को मऊ की घोषी सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
- अब्बास अंसारी जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के बेटे हैं।
- साथ ही अब्बास राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग के खिलाड़ी भी हैं।
- 2012 के विधानसभा चुनाव में अब्बास ने अपने पिता के लिए प्रचार किया था।
- गौरतलब है कि, अब्बास भी अपने पिता की तरह ही बसपा के टिकट से अपनी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगे।
- अब्बास के साथ ही अफजाल अंसारी और सिबगतुल्लाह अंसारी को भी बसपा ने प्रत्याशी घोषित किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#abbas ansari
#abbas ansari is a candidate of bsp from mau's ghosi assembly.
#abbas ansari is starting his political inning with bsp like his father
#BSP
#candidate of bsp
#ghosi assembly
#Mau
#mau's ghosi assembly
#qaumi ekta dal
#अब्बास
#कौमी एकता दल
#बसपा के टिकट पर
#बहुजन समाज पार्टी
#माफिया मुख़्तार अंसारी
#सियासी पारी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार