Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख़्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने सपा-भाजपा को दिया बड़ा झटका

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पूर्वांचल में जाना-माना नाम है। मुख्तार लगातार 4 बार से ज्यादा मऊ से विधायक बने हुए हैं। मुख्तार ने अपने साथ ही अपने बेटे अब्बास अंसारी को मऊ की घोसी विधानसभा से चुनाव में उतारा मगर वो हार गये थे। मगर अब बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने आगामी लोकसभा चुनावों में किस्मत आजमाने की तैयारी कर ली है जिसके बाद सभी पार्टियों में हड़कंप मच गया है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

घोसी से लड़ा था विधानसभा चुनाव :

बाहुबली मुख्तार अंसारी अपने बेटे अब्बास अंसारी को राजनीति में स्थापित करने में लगे हुए हैं। अब्बास अंसारी को मऊ की घोसी सीट से बसपा ने उतारा था मगर वो हार गये था। मगर बसपा ने एक बार फिर से 2019 के चुनाव में अब्बास अंसारी को उतारने की तैयारी कर ली है। बसपा सुप्रीमों मायावती की आजमगढ़ में हुई रैली की तैयारी भी उसी ने की थी। भले घोसी से चुनाव अब्बास अंसारी हार गये हों मगर फिर भी उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इलाके में बसपा को मजबूत करना शुरू कर दिया है। वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और बसपा को मजबूत करने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं।

2019 में मिल सकता है टिकट :

बसपा के युवा नेता और मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी इन दिनों पूर्वांचल में सभी की जुबान पर चढ़े हुए हैं। मऊ जिले में हुआ निकाय चुनाव में सपा-भाजपा को धूल चटाने के बाद फिर से अब्बास अंसारी लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय हो गये हैं। बीते दिनों अब्बास अंसारी ने मऊ से सपा-भाजपा के करीब 25 सभासदों को बसपा में शामिल करा दिया था। अब्बास के इस काम के बाद से  सपा-भाजपा नेतृत्व को बड़ा सकता लगा है। घोसी में 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मजबूती से अब्बास अंसारी तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों से खबर है कि घोसी लोकसभा से अब्बास को बसपा का टिकट दिया जा सकता है।

Related posts

सीतापुर चौकी क्षेत्र के रजौला गांव में पति ने अपने पत्नी के दोनों हाथ काटकर किया लहूलुहान। सूचना पर 100 डायल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती। आरोपी पति मौके से फरार।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

गोरखपुर 9 वें राउंड, सपा 135565, बीजेपी 120917, कांग्रेस 5443 सपा 14648 वोट से आगे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ललितपुर: नाबालिग लड़कियों को नशे की हैवी डोज देकर देह व्यापार कराने का भंडाफोड़

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version