नवनिर्वाचित महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने शपथ ग्रहण किया. उनको कमिश्नर डॉ आशीष गोयल ने शपथ दिलाया.  शपथ के बाद नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने महापौर को गदा सौंपा और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के साथ महापौर का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ. 

नवनिर्वाचित 80 पार्षदों ने भी ली शपथ: 

  • नव निर्वाचित महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने दिलायी शपथ.
  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शपथ ग्रहण समारोह रहे मौजूद.
  • मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी रहे मौजूद.
  • एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह.
  • नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह का दर्जन भर पार्षदों ने किया बहिष्कार
  • सपा और निर्दलीय पार्षद नाराज होकर कार्यक्रम से निकले बाहर.
  • कार्यक्रम शुरू होने में देर होने और समारोह का स्थान बदले जाने से भी नाराज है पार्षद.
  • मुस्लिम पार्षदों ने शपथ ग्रहण में वंदे मातरम् होने का भी किया विरोध.
  • नगर निगम में शपथ लेने की मांग कर रहे है कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले पार्षद
      • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे थे इलाहाबाद,

        • नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में  शिरकत करने पहुंचे थे.
        • कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे. 
        • पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़ भी मौजूद रहे.

        शपथ ग्रहण के दौरान प्रशिक्षित बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन:

        • महापौर के शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचकर  प्रदर्शन किया.
        • उन्होंने बेसिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी करने की मांग भी की .
        • योगी सरकार बनने के बाद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग गई है.
        • पुलिस ने प्रदर्शनकारी बेरोजगारों को धक्का देकर बाहर कर दिया.
    • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दी बधाई: 

      शपथ ग्रहण करने वाली महापौर और पार्षदों को दी शुभकामनायें.
      डिप्टी सीएम ने कहा सभी कार्यकाल सफल हो.
      केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से नगर निगम को मिली पूरी मदद.
      प्रयागराज को विकास युग के शिखर तक ले जाने का काम हो रहा है.
      प्रयाग को जोड़ने वाली सड़कों को तेजी से हो रहा है निर्माण.
      रेलवे और हवाई सेवाओं में भी हो रहा है विस्तार.
      प्रयाग को जल मार्ग से भी जोड़ने का हो रहा कार्य.
      कहा हमारे पास युवा टीम है और विजन है.
      कहा हम प्रयाग से प्रदेश के हर कोने तक विकास करेंगे.
      लगभग एक खरब की योजनाओं की स्वीकृति मिली है.
      कुम्भ को लेकर भी सरकार तैयारी कर रही हैं.
      कुम्भ में 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु देश व दुनिया से आयेंगे.
      प्रतियोगी तैयारी करने वाले छात्रों में मां सरस्वती को देखता हूं.
      प्रयाग के गौरवशाली इतिहास को और मजबूत करेंगे.
      हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छी विरासत सौंपगे.
      नौजवानों के लिए सरकार रोजगार के नये अवसरों का सृजन करेंगे.
      युवाओं के साथ सरकार खड़ी है.
      पिछली सरकार की गन्दगी साफ कर रहे हैं.
      इसलिए युवाओं के रोजगार को लेकर थोड़ी देर हो रहा है.
      कहा प्रयाग वासियों का मुझ पर कर्ज है, ब्याज के साथ अदा करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें