Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अबू आमिर ने अमित बन के युवती से किया निकाह- युवती का कहना है कि द केरल स्टोरी की कहानी बिल्कुल सही

अबू आमिर ने अमित बन के युवती से किया निकाह- युवती का कहना है कि द केरल स्टोरी की कहानी बिल्कुल सही

अलीगढ़ के अबू आमिर अंसारी ने लखनऊ निवासी पीड़िता को अमित बताकर प्रेमजाल में फंसाकर ब्रेनवॉश किया और फिर निकाह कर लिया।

प्रताड़ित करने पर युवती ने मुकदमा लिखाया और अलीगढ़ वाले मकान पर दावा जताते हुए कोर्ट में केस कर दिया। वह केस जीत गई तो आरोपी बरेली भाग आया। वह उनकी तलाश में बरेली पहुंची तो यहां उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत बारादरी थाने में की है।

लखनऊ निवासी पीड़िता का कहना है कि अलीगढ़ निवासी अबू आमिर अंसारी वर्ष 2006 में पढ़ाई के लिए लखनऊ आया और अमित बनकर उससे मिला। उसने अपने भाई और बहन को भी उससे मिलवाया। जब उसे अबू आमिर के मुस्लिम होने की जानकारी हुई, तब तक उसका ब्रेनवॉश हो चुका था और 14 जून 2020 को आमिर ने अलीगढ़ में उससे निकाह कर लिया। इस पर घरवालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया और अबू आमिर के परिजन ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसने अलीगढ़ में ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया।

इसके साथ ही ससुराल वाले मकान पर अपना दावा करते हुए कोर्ट में केस कर दिया। पीड़िता का कहना है कि वह यह केस जीत गई लेकिन कोर्ट के आदेश पर भी पुलिस उसे मकान पर कब्जा नहीं दिला पाई। इसके बाद ससुराल वाले घर में ताला लगाकर बरेली शिफ्ट हो गए। तब वह उन लोगों को तलाशते हुए बरेली पहुंची। युवती का कहना है कि 26 अगस्त को वह अपने देवर के क्लीनिक के सामने से गुजर रही थी। तभी क्लीनिक में काम करने वाला एक लड़का उसके पीछे लग गया और उससे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। हंगामा होने पर भीड़ जुटी तो आरोपी भाग निकला। इस मामले में उन्होंने बारादरी थाने में तहरीर दी।

इंस्पेक्टर बारादरी, हिमांशु निगम ने कहा कि लखनऊ की युवती ने अलीगढ़ के मुस्लिम युवक से शादी की। वहां उसने मुकदमा भी दर्ज कराया, जो कोर्ट में विचाराधीन है। यहां मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी है। जांच की जा रही है। युवती का कहना है कि द केरल स्टोरी की कहानी बिल्कुल सही है और वह इसकी जीता जागता उदाहरण है। युवती का कहना है कि ससुर ने भी उस पर बीबी की तरह अपने साथ रहने का दबाव बनाया।

Related posts

विकास रथ से गायब हुए शिवपाल, मुलायम मुस्करायें!

Rupesh Rawat
8 years ago

सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के कांटा गाँव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत, शुक्रवार देर शाम की घटना, बीती रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आरपीएफ इंस्पेक्टर हो गए आवारा, गाना गाया आवारा हूं, ड्यूटी समय मे गाना गा रहे इंस्पेक्टर आरपीएफ राजीव उपाध्याय, आरपीएफ की नौकरी की बजाय गाना गा रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version