अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने (ABVP honors) रविवार को सरस्वती कुंज निरालानगर स्थित माधव सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में लखनऊ की 2000 प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा व विशिष्ट अतिथि सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक सिंह ने मेधावी विद्यार्थिओं को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ABVP honors 2000 Geniuses

देश व प्रदेश में दिखाई पड़ रहा परिवर्तन

  • इस मौके पर बोलते हुए राज्यमंत्री सुरेश राणा ने कहा कि अभाविप जैसे राष्ट्रवादी संगठनों के कारण ही आज देश व प्रदेश में परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है।
  • उन्होंने कहा कि जिसके अन्दर राष्ट्रभक्ति न हो वह चरित्र किस काम काम।
  • विद्यार्थी परिषद युवाओं व विद्यार्थियों के चरित्र को गढ़ने का काम भी करती है।
  • स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि 21वीं सदी में भारत विश्व गुरू होगा।
  • कुछ वर्ष पूर्व जब देश में कांग्रेस की सरकार थी। चारों तरफ घोटाले ही घोटाले थे।
  • जब केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तब विश्वास हो गया कि भारत को विश्वगुरू बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
  • मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

ABVP honors 2000 Geniuses

राष्ट्रवाद का झण्डा लेकर निरन्तर अभाविप

  • सुरेश राणा ने कहा कि अभाविप राष्ट्रवाद का झण्डा लेकर निरन्तर आगे बढ़ रही है।
  • कुछ लोग खाते यहां का हैं और गुणगान दूसरे का करते हैं।
  • ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने की जरूरत है।
  • कश्मीर की आजादी का नारा लगाते हैं।
  • उनकी मति मारी हुई है।
  • उन्होंने अभाविप कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों का आहवान किया कि राष्ट्र के बारे में विचार करना होगा तभी भारत माता मुस्कुरायेंगी।
  • राज्यमंत्री ने कहा कि लोग अपने समाज का प्रतिभा सम्मान कराते हैं लेकिन विद्यार्थी परिषद जाति व सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करता है।
  • वह छात्र-छात्राओं के बीच में जाति-पंथ का भेद नहीं करती।

ABVP honors 2000 Geniuses

संस्कृति और संस्कारों से भी परिचित कराते हैं

  • कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईएएस एमडी भण्डारण निगम आलोक कुमार सिंह ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता छात्रों के हित में हमेशा कार्य करते हैं और साथ ही संस्कृति और संस्कारों से भी परिचित कराते हैं।
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी.सिंह ने कहा कि जहां ज्ञान होगा वहां शील जरूर होगा।
  • जहां ज्ञान और (ABVP honors) शील होगा वहां एकता जरूरी है।
  • कार्यक्रम को अभाविप के पूर्व संगठन मंत्री संजय राय ने भी संबोधित किया।
  • इस मौके पर अभाविप के प्रान्त संगठन मंत्री सत्यभान भदौरिया, स्वागत अध्यक्ष उत्तमा सिंह, स्वागत मंत्री राहुल राज रस्तोगी, अभाविप की महानगर अध्यक्ष शीला मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री अभिलाष, विनय सिंह, अंशुल, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बजरंगी सिंह बज्जू, डा. प्रवीण, अविरल, डा. अन्नू, महानगर मंत्री गुरजीत सिंह, डा. जे.पी.सिंह, डा. शिवकुमार, डा. यू.पी.सिंह, हेमन्त, ईशू कौर, ममता, नेहा, मुक्ता, शुचिता और प्रशान्त प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ABVP honors 2000 Geniuses

परास्नातक प्रतिभाओं की सूची

  • संध्या, लखनऊ विश्वविद्यालय 86.07 प्रतिशत
  • मोनिका सोनकर, लखनऊ विश्वविद्यालय 86 प्रतिशत
  • सईद गुलाम अब्बास रिजवी, लखनऊ विश्वविद्यालय 84.06 प्रतिशत
  • भारती जैन लखनऊ विश्वविद्यालय 77.52 प्रतिशत
  • अवनीत कौर, नेशनल पीजी, 74 प्रतिशत

ABVP honors 2000 Geniuses

स्नातक प्रतिभाओं की सूची

  • अंशुमान सिंह, नेशनल पीजी कालेज 84.06 प्रतिशत
  • श्रृष्टि श्रीवास्तव नेशनल पीजी कालेज 80 प्रतिशत
  • अनन्या शर्मा लविवि 78.08 प्रतिशत
  • तान्या मौर्या नवयुग कन्या 74 प्रतिशत
  • शिल्पी सिंह इरम गल्र्स कालेज 73 प्रतिशत
  • इण्टर में प्रतिभाओं की सूची
  • रिया सिंह रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल 96 प्रतिशत
  • प्रशंशा जायसवाल लखनऊ पब्लिक स्कूल 94.08 प्रतिशत
  • अंजली सिंह नगर इण्टर कालेज 91 प्रतिशत
  • कोमल अग्रवाल सीएमएस 89.75 प्रतिशत
  • संजय कुमार (ABVP honors) जवाहर नवोदय 89 प्रतिशत

ABVP honors 2000 Geniuses

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें