स्कूली वाहनों में आये दिन होने वाले सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को फतेहपुर जिला में फिर एक बार बड़ा हादसा टल गया। ललौली थाने के बहुआ कस्बे में एक स्कूली वैन सड़क पार कर रही थी। तभी बाँदा से फ़तेहपुर आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे आधा दर्जन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के वक्त वैन में दस बच्चे सवार थे। जो थाना क्षेत्र के ही धनीपुर सहित अन्य गांवों से बहुआ कस्बे में संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। रोज की तरह आज भी नौनिहाल स्कूल वैन से जा रहे थे। तभी स्कूल से कुछ ही दूरी पर हादसे का शिकार हुए। गनीमत रही कि रोडवेज बस की रफ्तार कम थी अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

घटना के बाद कस्बे में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बच्चो के परिजन पहुँच गए। सभी जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। डॉक्टरों की माने तो तीन बच्चे गम्भीर हालत में है। जिनमे एक को कानपुर रेफर भी किया गया है। फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ पर थर्ड डिग्री टॉर्चर: युवक को नंगा करके पीटा

ये भी पढ़ें- बिजनौर में खेत गई महिला से चार युवकों ने किया गैंगरेप

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में युवती से बलात्कार, 20 हजार में बेचा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें