मेरठ में लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद का मुद्दा पूरी तरह गरमा गया है. जिस पर अब असामाजिक तत्वों की राजनीति शुरू हो गई है. आज ए आई एम आई एम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचकर बताया कि कुछ दिन पहले एक मुस्लिम व्यक्ति ने एक हिंदू भाई से आपसी सहमति से एक मकान खरीदा जिसको लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने लैंड जिहाद का नाम देकर नफरत फैलाने और दो समुदायों के बीच लोगों को भड़काकर उस पर बवाल खड़ा कर दिया है, और उसको एक साजिश बताते हुए धार्मिक टिप्पणियां भी की गई है. जिससे मुस्लिम समुदाय में रोष है, जबकि हमारे देश का संविधान इस बात की अनुमति देता है कि कोई भी भारतीय कहीं भी जाकर धर्म जाती व अन्य भेदभाव को देखते हुए कहीं भी जाकर मकान खरीद कर उसमें अपना निवास कर सकता है. इस तरह की हरकत कानून की अवहेलना है. जबकि कानून के मुताबिक देखा जाए तो यह देश सबका है. किसी एक का नहीं इस भारत देश में हर वर्ग के और अन्य समुदाय के लोगों को एक ही पंक्ति में रखा गया है. जिसको देखते हुए आज a i m i m पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचकर मेरठ रेंज के आईजी रामकुमार से मुलाकात की और आईजी को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपा.