राजधानी लखनऊ के तालकटोरा स्थित सौ साल पुराने बालाजी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल में लैब टेक्नीशियन है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

पत्नी को जल्दी घर बुलाने के लिए दे दी बम से उड़ाने की धमकी

  • जानकारी के मुताबिक, शनिवार को लखनऊ के तालकटोरा स्थित बाला जी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस महकमें में आज हड़कंप मच गया।
  • आनन-फानन में डॉग स्‍क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे मंदिर परिसर को खाली करा दिया।
  • घंटों तक चले तलाशी अभियान में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
  • पुलिस की 100 नंबर हेल्पलाइन सेवा में दोपहर 3:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने तालकटोरा स्थित बालाजी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी।
  • सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मंदिर परिसर को खाली कराकर सर्च अभियान शुरू कर दिया।
  • घंटो तक चले इस ‌अभियान में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
  • पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले की पड़ताल शुरू कर आरोपी को कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया।
  • आरोपी की पहचान शंकरजीपुरम अलीगंज का रहने वाला है।
  • आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम बलवंत बताया है।
  • आरोपी दिल्ली पब्लिक स्कूल में लैब टेक्नीशियन है।
  • बताया जा रहा है कि आरोपी ने मंदिर से पत्नी को घर जल्दी बुलाने के लिए 100 नम्बर पर फर्जी सूचना दी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें