Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

10 साल 11 महीने 28 दिन है लड़की की उम्र, सवालों के घेरे में पुलिस की भूमिका

bright land School administration bright land School girl administration

bright land School girl administration

राजधानी लखनऊ के ब्राइट लैंड स्कूल कांड में कक्षा एक के छात्र ऋतिक को चाकू मारकर घायल करने का आरोप जिस नाबालिग लड़की पर लगा है उस छात्रा को शुक्रवार को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था। कोर्ट में पूछताछ के बाद छात्रा को अंतरिम जमानत मिल गई है। अब छात्रा अपने परिवार के साथ रहेगी। छात्रा के वकील गुलाम मुस्तफा खान ने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन को भी कोर्ट ने नोटिस भेजा है कि वह अपना जबाब दाखिल करें।

उन्होंने बताया कि कागजों के आधार पर छात्रा की उम्र केवल 10 साल 11 महीने 28 दिन है। कोर्ट में पेश होने के दौरान स्कूल के शिक्षक और उसके माता पिता कोर्ट में उपस्थित रहे। छात्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। पुलिस की पूछताछ में भी छात्रा ने सभी आरोपों से इंकार किया था। छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि पुलिस के हिरासत में लिए जाने से पहले स्कूल प्रशासन ने उसे अकेले बुलाया था। स्कूल की प्रिंसिपल ने उसके बाल नोचे और स्कूल में ही उसके बाल काटे थे। इतना ही नहीं उसे आधे घंटे तक बिना कपड़ों के नग्न रखा गया था। पुलिस ने उसे सरकारी जीप में ना ले जाकर उसे प्राइवेट गाड़ी में ले जाया गया। छात्रा ने जुयेनाइल कोर्ट के समक्ष कहा है कि उसने कोई जुर्म नहीं किया।

वकील का कहना है कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 324, 325 दर्ज की है। इस केस में कोर्ट ने छात्रा को अंतरिम जमानत दे दी है। छात्रा के पिता ने भी बेटी को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ने में बहुत अच्छी है और उसने कुछ नहीं किया। उनका कहना है कि इस मामले में लड़की के बयानों से लगता है कि उसे कॉलेज प्रशासन ने पुलिस की मिलीभगत से फंसाया गया है। वकील का कहना है कि इस मामले में अगर पुलिस और स्कूल प्रशासन की मिलीभगत निकल कर सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

छात्रा के पिता ने मढ़ा स्कूल प्रशासन पर दोष

इस सनसनीखेज केस में आरोपी छात्रा के पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा के पिता के आरोपों के बाद स्कूल प्रशासन कटघरे में खड़ा हो गया है। पिता के आरोपों को जो भी सुन रहा है उसके कान खड़े हो जा रहे हैं। हालांकि मामले की सच्चाई के लिए पुलिस मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है। बता दें कि छात्र पर चाकू से वार करने के आरोपों के बाद गुरुवार को सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्कूल के गेट पर पहुंची और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हालांकि पूरे दिन सुबह से लेकर शाम तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

स्कूल बुलाकर छात्रा के काटे गए बाल, न्यूड करके ली गई तलाशी

छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद पहले स्कूल प्रशासन मामले को दबाये रखा। इस मामले में उन्हें भी जानकारी नहीं थी। मामला मीडिया में हाइलाइट होने के बाद उन्हें घटना के बारे में जानकारी हुई। छात्रा के पिता का आरोप है कि इस घटना के बाद बुधवार को छात्रा को स्कूल बुलाया गया था। बेटी ने अपनी मां को बताया है कि स्कूल में ही उसके बाल काटे गए। इसके बाद टीचर ने उसे एक दम न्यूड (बिना कपड़े) करके तलाशी ली गई। आरोप है कि उनकी बेटी को स्कूल प्रशासन ने धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस बेवजह उनकी बेटी को फंसा रही है जबकि घटना किसी और द्वारा की गई होगी। हालांकि उनके बयान में कितनी सच्चाई है ये पुलिस की जांच का विषय है।

[foogallery id=”172965″]

Related posts

25-25 हजार के दो इनामिया बदमाश गिरफ्तार, मुन्नी लाल नाम का इनामिया ईसानगर से, कल्लू हैदराबाद से गिरफ्तार, मुन्नीलाल को मुठभेड़ के बाद ईसानगर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दबोचा, लूट का माल व तमंचा भी बरामद कई मामलों में वांक्षित थे दोनो, एसपी ने पीसी में किया खुलासा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

दबंग पूर्व सपा जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव सहित 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में लगाई थी न्याय की गुहार, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को घर मे ही बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला, पुलिस ने सपा नेता की जेसीबी मशीन टैक्टर बालू की टाल सभी गाड़ियां की सीज, सदर क्षेत्र के तालाबपुरा मुहल्ला चर्चित मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सपा सरकार में चयनित 107 अवर अभियंताओं की खतरे में नौकरी

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version