औरैया- सिपाही की हत्या करवाकर एक्सीडेंट का रूप देने का आरोप। दीपू सिंह पर कोतवाली में तैनात रहे सिपाही शिवबहादुर की हत्या कराने का आरोप। जिला पंचायत अध्यक्ष हैं दीपू सिंह।

  • जिला पंचायत में भाई को नौकरी देने के नाम पर 15 लाख के लेन देन में हत्या कराने का आरोप।
  • संदिग्ध अवस्था मे सड़क किनारे नाले में मिला था शव।
  • मृतक सिपाही के भाई का आरोप घर जाकर मुझे भी दी थी धमकी अगर ज्यादा उछले तो भाई की तरह तुम्हारा भी वही हसल होगा।
  • मृतक के परिजनों का आरोप जबसे हत्या हुई लगातार हम अधिकारियों के चक्कर काट रहे ।
  • हमे बहू को नौकरी व फंड का पैसा दिलाने के नाम पर गुमराह किया जाता रहा।
  • पहले भी कई गम्भीर मामलों में आरोपी रह चुका है आरोपी दीपू सिंह।
  • दीपू सिंह और उसके साले के ऊपर हत्या करने का लगाया गया आरोप।
  • जिले में लम्बी क्राइम हिस्ट्री रखने वाला है आरोपी दीपू सिंह ।
  • उन्नाव की घटना के बाद मुझे भी लगा मेरे भाई को मिलेगा न्याय- मृतक का भाई।
  • सदर कोतवाली के जालौन चैराहे पर नाले में संदिग्ध अवस्था मे मिला था मृतक सिपाही का शव।
  • [penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें