पुलिस से बचने के लिए ट्रिपल मर्डर का आरोपी बन गया भिखारी

बुलंदशहर

बुलंदशहर में पत्नी और दो बेटियों को बेरहमी से मौत की नींद सुला देने वाला 25 हज़ार का इनामी सईद पुलिस से बचने के लिए भिखारी बन गया। सईद दिन में सड़कों पर भीख मांगता था और रात में ग़ाज़ियाबाद में रोडवेज़ बस अड्डे के पास फुटपाथ पर सो जाता था। पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के आरोपी को आज पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह है तिहरे हत्याकांड का आरोपी सईद मेंटल। सईद ने दो मार्च शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकरनगर में पत्नी और अपनी दो बेटियों की सरिया और धारदार हथियार से पीटकर निर्मम हत्याकर दी थी। पुलिस पूछताछ में सईद ने बताया कि वह हत्याकांड के बाद पुलिस से बचने के लिए ग़ाज़ियाबाद रोडवेज बस अड्डे पर रहा। वह दिन में भीख मांगता था और रात में रोडवेज़ बस अड्डे के फुटपाथ पर सो जाता था। इतना ही नहीं सईद पूरे परिवार को मौत की नींद सुला देना चाहता था, लेकिन वह अपने दो बेटों को मौत की नींद नहीं सुला सका। सईद ने ऑन कैमरा यह भी स्वीकार किया कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध थे। जिसका उसकी बेटियां और बेटे स्पोर्ट करते थे। इसलिए वह पूरे परिवार को मौत की नींद सुला देना चाहता था, लेकिन वह इस प्रयास में सफल नहीं हो सका।

सईद का कबूलनामा (ऑन कैमरा)

एसएसपी बुलंदशहर की मानें तो आरोपी सईद पुलिस से बचने के लिए न सिर्फ भिखारी बन गया, बल्कि वह मोहाली में ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने चला गया। पुलिस ने सईद को पंजाबी के मोहाली से गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है।

Report : Pawan

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें