लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव इलाके के रामपुर गांव में हर्ष फायरिंग में हुई दूल्हे की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने द्वारचार के समय गोली चलाने वाले युवक रामचंद्र को मय आला कत्ल लाइसेंसी असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के भागने की सुबह मिली थी। जिसपर पुलिस ने उसे शिवाला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में धोखे से गोली चलने की बात कबूल की है।

बता दें कि नीमगांव थाने के रामपुर छुतेहरा गांव के रवीन्द्र वर्मा की बेटी रूबी की शादी सीतापुर जिले के महोली कोतवाली इलाके के हाजीपुर गांव के राधेश्याम वर्मा के बेटे सुनील से तय हुई थी। रविवार को बारात आई। गांव की बिटिया की शादी थी तो पूरा गांव तैयारी में पूरे जोशो खरोश से बारात के स्वागत में लगा था। दूल्हे के दोस्त रिश्तेदार बैंड की धुनों पर थिरकने लगे। बारात में आए लोग देखते ही देखते ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे। इस दौरान बारात में आए रामचन्द्र की पिस्टल से निकली एक गोली दूल्हे सुनील वर्मा के ही सीने को भेद गई। दूल्हा द्वाराचार चौक पर ही गिर पड़ा।

जब तक लोग समझ पाते दूल्हे की सांसे उखड़ने लगीं। आनन फानन में लोगों ने दूल्हे को उठाकर अस्पताल पहुंचाया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नीमगाँव शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में नामजद तहरीर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बारात में आए आरोपी रामचन्द्र की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय निशानेबाज बेटी पर पीजीआई में जानलेवा हमले का प्रयास

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर जाम छलकाना दारोगा को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें- सीतापुर में कुत्तों का आतंक: दो मासूमों को नोचकर मारडाला

ये भी पढ़ें- आगरा: मालपुरा थाने के भीतर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, तनाव

ये भी पढ़ें- SBI के शाखा प्रबंधक ने खाते से निकाल लिए 90 हजार रुपये, सदमें में ग्राहक की मौत

ये भी पढ़ें- सेना के मध्य कमान का 55वां स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

ये भी पढ़ें- एसटीएफ के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के पाँच सदस्य

ये भी पढ़ें- हापुड़ जिला में 232 एड्स के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश विकास संवाद’ कार्यक्रम का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें