राजधानी लखनऊ के हजरतगंज जैसे हाई सिक्यूरिटी जोन में पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर स्थित कसमंडा अपार्टमेंट में रहने वाले भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के पुत्र वैभव तिवारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और उसके साथी सूरज शुक्ला की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किये जायेंगे। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है इनसे पूछताछ की जा रही है।

हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह की पुलिस की छह टीमें कर रहीं तलाश 

  • एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की छह टीमें छापेमारी कर रही हैं।
  • लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।
  • सूत्रों का कहना है कि रायबरेली जिले से दोनों अभियुक्त विक्रम सिंह और उसके साथी सूरज शुक्ला की गिरफ़्तारी कर ली गई है, पुलिस उन्हें लखनऊ के लिए ला रही हैं।
  • लेकिन इस बात की पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
  • पुलिस ने सूरज शुक्ला के परिवार के 4 लोगों और विक्रम सिंह के परिवार के 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
  • इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग आ रहा सामने

  • अभी तक की पड़ताल के बाद त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का भी मामला निकल कर सामने आ रहा है।
  • पुलिस की शक की सुई चश्मदीद आदित्य की तरफ भी घूम रही है।
  • पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि आदित्य ने पुलिस को जो थ्योरी बताई वह झूठी है।
  • बताया ये भी जा रहा है कि वैभव को गोली सरेआम नहीं बल्कि कार के भीतर मारी गई थी।
  • लेकिन आदित्य ने पुलिस को गुमराह कर घटनाक्रम बदल दिया।
  • हालांकि हत्या की असली वजह आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद ही पता चल पायेगी।
  • अभी तक की पड़ताल में विक्रम के खिलाफ हजरतगंज, अलीगंज, आलमबाग और गोमती नगर में उसके खिलाफ 41 मुकदमें दर्ज पाए गए हैं।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि हजरतगंज चौराहे पर शनिवार रात भाजपा से तीन बार विधायक रहे प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के पुत्र वैभव तिवारी (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  • वैभव डुमरियागंज के दमुआपुर, गांव का प्रधान था।
  • रात करीब 9:00 बजे उसके परिचित सूरज शुक्ला ने फोन कर चौराहे पर बुलाया।
  • किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ तो सूरज के दोस्त और हिस्ट्रीशीटर विक्रम ने पिस्टल निकालकर वैभव के सीने में गोली मार दी।
  • वैभव को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है।
  • डुमरियागंज से विधायक रहे जिप्पी कसमंडा अपार्टमेंट में पत्नी संध्या, बेटे वैभव और उसकी पत्नी शिवांशु तथा तीन साल की बेटी वैष्‍णवी के साथ रह रहे थे।
  • वैभव प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। (हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह)
  • परिवारीजनों ने बताया कि वैभव की मां संध्या डुमरियागंज से बीडीसी हैं, वैभव इकलौता बेटा था।
  • वैभव का रिश्तेदार गोमतीनगर निवासी आदित्य शनिवार को उनके घर आया था।
  • आदित्य ने बताया कि दोनों अपार्टमेंट के बाहर पार्क रोड पर टहल रहे थे।
  • उसी समय वैभव के परिचित अर्जुनगंज के खुर्दही बाजार निवासी प्रॉपर्टी डीलर सूरज ने फोन कर बिजनेस की बात करने के लिए हजरतगंज चौराहे पर बुलाया।
  • इसी बीच, वैभव के पिता आ गए।
  • आदित्य उनके साथ अपार्टमेंट चला गया।
  • आदित्य के जाते ही सूरज और उसका हिस्ट्रीशीटर साथी नरही निवासी विक्रम सिंह काले रंग की सफारी से वहां आ गए।
  • वैभव कसमंडा हाउस के गेट पर ही उनसे बातचीत करने लगा।
  • आदित्य नीचे उतरा तो वैभव और सूरज के बीच तनातनी चल रही थी।
  • उसने बीचबचाव किया तो सूरज ने धमकी और गालियां दी।
  • वैभव ने विरोध किया तो विक्रम ने पिस्टल निकाल ली और वैभव पर फायर कर दिया।
  • गोली लगते ही वैभव जमीन पर गिर गया।
  • विक्रम और सूरज भाग खड़े हुए। (हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह)
  • आदित्य ने फोन कर पूर्व विधायक को बुलाया।
  • दोनों कार से वैभव को लोहिया अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
  • फिलहाल पुलिस की 6 टीमें सूरज और विक्रम की तलाश में दबिश दे रही हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें