Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस के साथ मारपीट करने वाला आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

पुलिस के साथ मारपीट करने वाला आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

मथुरा- मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बंड़पुरा में जब पुलिस बीती देर रात्रि एक महिला की छेड़छाड़ और लूट की शिकायत पर आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए पहुंची, तो इसी दौरान आरोपियों के परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर हमला बोलते हुए जमकर पथराव करते हुए लाठी डंडे बरसाए, इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों की राइफल भी छीन ली गई. पुलिस के साथ आरोपियों के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट में दो एसआई और एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं पुलिस ने अपनी पिटाई का बदला लेते हुए गुरुवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड के दौरान आरोपी को पुलिस की गोली लगी जिसके चलते उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि जनपद मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव बंड़पुरा में पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया था और पुलिस की पंप एक्शन गन पुलिस टीम की छीन ली थी. संबंधित प्रकरण में जैसा कि मैंने पूर्व में बताया था अभियोग पंजीकृत किए गए थे एक अभियोग उस महिला की तरफ से पंजीकृत किया गया था जिसकी शिकायत पर पुलिस टीम गांव पहुंची थी, महिला ने शिकायत की थी कि उनके साथ छेड़खानी हुई है और उनके आभूषण बदमाशों द्वारा लूट लिए गए थे. दूसरा अभियोग पुलिस के साथ जो मारपीट हुई थी उसका पंजीकृत किया गया है .आज उसी क्रम में घटना में शामिल एक वांछित अपराधी जिसका नाम श्याम पुत्र विजेंद्र है उसके साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई पुलिस मुठभेड़ में वह घायल हुआ है और उससे जो लूटी हुई पंप एक्शन गन है वह बरामद हुई है. इसके साथ ही अपराधी के पास से अवैध असलहा जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. इसमें फरार अभियुक्तों के लिए भी पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं कुल 7 टीमें वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए लगी हुई है. सभी फरार आरोपियों पर मेरे द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है. लोगों से अपील की जाती है कि जहां पर भी फरार आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिले पुलिस को सूचना दें .इसके साथ ही फरार आरोपियों को जो भी आश्रय देंगे ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बाइट- एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय

Report:- Jay

Related posts

घाघरा कटान से टेपरा गांव को खतरे की घंटी, ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार

UPORG DESK 1
6 years ago

लखनऊ : पुलिस की शह पर चल रही धड़ल्ले से छेड़खानी

UP ORG DESK
6 years ago

संभल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version