यूपी के गाजियाबाद जिला में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ऑटो में बैठेने के दौरान एक युवती पर तेजाब से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक, जिला के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर में ऑटो में बैठेने के दौरान एक युवती पर मंगलवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने तेजाब से हमला कर दिया। बाइक सवार शोहदों के तेजाबी हमले से युवती बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गई। युवती को गंभीर हालात में एक निजी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे गिरी, पांच की मौत की सूचना 30 घायल

ये भी पढ़ें- छात्र के अपहरण में शामिल बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा

ये भी पढ़ें- भदोही पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: एक साल में 25 रेप, 15 हत्या

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें