पिछले कई दिनों से खनन और अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए इटावा के एसएसपी ने एक प्लान बनाया। प्लान के तहत मंगलवार को एसएसपी क्लीनर बनकर ट्रक में सवार हुए। आगे चलने के बाद पुलिस की चेकिंग लगी हुई थी। फिर क्या था अपने रोज के क्रियाकलापों की तरह इटावा पुलिस में तैनात सिपाही ने गाड़ी के कागज देखे। (seven policeman suspended)

action of ssp etawah

वीडियो: प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों पुलिस भर्ती अभ्यार्थी लखनऊ में गिरफ्तार

  • इस दौरान सिपाही ने क्लीनर बनकर बैठे एसएसपी से ट्रक छोड़ने के बदले 10 हजार रुपये की मांग की।
  • यह नजारा देख एसएसपी के होश उड़ गए।
  • पहले तो वह सिपाही को बरगलाते रहे, लेकिन जब उन्होंने सिपाही को फटकार लगाई तो वहां मौजूद पुलिसवाले हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगे।
  • कुछ तो पसीने में तरबतर हो गए तो कुछ अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आये।
  • एसएसपी की इस पहल की जहां इलाके में सराहना के साथ चर्चा हो रही है वहीं, पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
  • इस मामले में एसएसपी इटावा वैभव कृष्ण ने बताया कि ट्रक सहित 5 कारें भी सीज की गईं।
  • संजीव सहित 27 अन्य लोग गिरफ्तार किए गए।
  • थानाध्यक्ष सहसों और बढ़पुरा, चौकी इंचार्ज हनुमंतपुरा और उदी, थानाध्यक्ष बढ़पुरा, सहित तीन सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। (seven policeman suspended)

वीडियो: कानपुर के बाद हिंसा की आग में जली संगम नगरी इलाहबाद

action of ssp etawah

एसएसपी रिश्वत मांगने वाले 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

  • जानकारी के मुताबिक, इटावा में वसूली की पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं।
  • बताया जा रहा है कि इटावा जिले से जुड़ी मध्य प्रदेश की सीमा पर दो स्थानों पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने अलग ही अंदाज में जाल बिछाया।
  • एसएसपी मध्य प्रदेश के भिंड जिले से ट्रक में परिचालक बनकर चले थे।
  • एसएसपी ने खनन की वसूली करते हुए यात्री कर अधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
  • सीमा पर सिपाही ट्रक छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने लगे।

बसपा नेता की गोली मारकर हत्या के विरोध में बवाल, आगजनी-पथराव

action of ssp etawah

ट्रकों सहित छह लग्जरी कारें भी सीज

  • एसएसपी इटावा वैभव कृष्ण ओवर लोडिंग व अवैध वसूली की सूचना पर भिंड से एक ट्रक में पीआरओ जेपी यादव और क्राइम ब्रांच प्रभारी सतीश यादव संग परिचालक का भेष धर कर उदी मोड़ पर परिवहन के बैरियर पर पहुंचे।
  • रात करीब 12 बजे यहां पर दो सिपाहियों ने पहले ट्रक चेक किया और फिर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी एसएसपी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
  • मौके पर ही परिवहन विभाग के फरुखाबाद के यात्री कर अधिकारी विकास अस्थाना निवासी सिकंदरा आगरा, परिवहन सिपाही रजनेश कुमार निवासी करहल मैनपुरी व कार का चालक जनवेद सिंह निवासी फतेहपुरा-जसवंतनगर, उमेश चंद्र व राम प्रताप निवासी नीवा करहल-मैनपुरी और पुलिस के दो सिपाही लक्ष्मीकांत निवासी ग्राम करील, सोनई-हाथरस और शोभित कुमार निवासी जैतपुर, टप्पल-अलीगढ़ को पकड़ लिया गया।
  • इनके खिलाफ सीओ जसवंतनगर बीएस वीर कुमार ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में बढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कराया।
  • वहीं सहसों थाने की सीमा पर सिपाही संजीव कुमार ढाका को प्रति ट्रक 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
  • एसएसपी की कार्रवाई में कुल 34 लोग गिरफ्तार किए गए।

वीडियो: युवती ने मैनेजर सहित दो पर दर्ज कराया गैंगरेप का केस

कोडवर्ड से रात में निकाले जाते थे अवैध खनन के ट्रक

  • एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सहसों थाने से कोडवर्ड से अवैध खनन के ट्रक रात में निकाले जाते थे। इन ट्रकों की संख्या 10 से लेकर 50 तक रहती थी।
  • यह सारा काम सिपाही संजीव ढाका करता था।
  • पहले 10 हजार रुपए प्रति ट्रक संजीव के पास पहुंच जाता था उसके बाद वह एक कोडवर्ड देता था।
  • उस कोडवर्ड के आधार पर रात में ट्रक पास किए जाते थे।
  • यह जानकारी वहां के थानाध्यक्ष सहित सभी लोगों को थी।
  • संजीव कुमार के पास से काफी रुपया नकद बरामद हुआ है। (seven policeman suspended)
  • यही नहीं फूफ चौरेला मार्ग पर रात भर प्राइवेट कारों में खनन माफिया रुपया लेकर ट्रक को पास कराने के लिए घूमते थे। ऐसे ही 27 लोगों को पुलिस ने दबोचा है।
  • एक बाइक भी बरामद की गई है।
  • यह बाइक सहसों थाने के एक सिपाही की बताई गई है।
  • हालांकि उसकी अभी जांच पड़ताल की जा रही है।

Exclusive: वीडियो ने खोली सरकारी दावों की पोल, ‘मेरठ खुले में शौच मुक्त’

परिवहन मंत्री ने अलग से चेक पोस्ट बनाने के दिए थे निर्देश

  • बताया जा रहा है कि जिले की मध्य प्रदेश सीमा में आने वाले रास्तों पर लंबे समय से ओवर लोडिंग व खनन की शिकायतें मिल रहीं थी।
  • इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पिछले दिनों परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एक अलग से चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए थे।
  • इसके तहत उदी में चेक पोस्ट बनाई गई।
  • मगर यह चेकपोस्ट पर समस्या का निदान नहीं कर सकी।
  • अवैध वसूली के चलते यहां से वाहन बेधड़क निकलते रहे।

मोलभाव के बाद दो हजार पर आये सिपाही

  • एसएसपी ने जान अचानक ये कार्रवाई की तो खनन माफिया की नींद उड़ गई।
  • रातभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
  • एसएसपी वैभव कृष्ण जब ट्रक में बैठकर उदी चेक पोस्ट पहुंचे तो सिपाहियों ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की। थोड़ी देत तक मोलभाव के बाद वह दो हजार पर आ गए।
  • एसएसपी के ट्रक में बैठे होने जानकारी जब की जब जानकारी हुई तो सिपाहियों के हाथ पांव फूल गए।
  • एसपी को सिपाहियों ने बताया कि चेक पोस्ट पर आने वाली वसूली को परिवहन विभाग व सिपाहियों के मध्य वितरित किया जाता था। (seven policeman suspended)

छह पुलिस कर्मी पहले भी हो चुके निलंबित

  • एसएसपी ने बताया कि ढाई माह पूर्व उनके निर्देश पर सीओ जसवंतनगर ने उदी चेक पोस्ट पर वसूली की शिकायतें मिलने पर छापा मारा था।
  • इस मामले में भी छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था।
  • इस मामले में पीटीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया था।
  • उसके बाद भी परिवहन चेक पोस्ट पर कोई सुधार नजर नहीं आया है।

लग्जरी कार से चलता था परिवहन का सिपाही

  • एसएसपी के अनुसार परिवहन विभाग का सिपाही रजनेश कुमार स्विफ्ट डिजायर कार से आता था।
  • इस सिपाही के शौक किसी अधिकारी से कम नहीं थे।
  • वो इसलिए क्योंकि सिपाही की जेब में वेतन से ज्यादा वसूली की रकम आती थी।
  • लोगों ने बताया कि चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे इतना ही नहीं साथ में ड्राइवर सहित तीन अन्य लोग भी रहते थे, जो अवैध वसूली का काम करते थे। (seven policeman suspended)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें