होली पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही :आईजी प्रवीण कुमार

  • आईजी प्रवीण कुमार का बयान।
  • होली के तहत सभी जनपदों में पूर्व में तैनात पुलिस व पीएसी के अलावा अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात की गई है।
  • अधिकारियों व पुलिस बल के अलावा 124 कम्पनी सीएपीएफ, 35 कम्पनी पीएसी, 1689 उ नि और 976 आरक्षी की तैनाती, महिला फ़ोर्स सहित होमगार्ड की तैनाती।
  • होली पर पूर्व में गत वर्षों में संवेदनशील रहे स्थानों में जहां जहां विवाद हुए हैं |
  • डीजीपी मुख्यालय से उनकी सूची तैयार कर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त बन्दोवस्त करने के निर्देश सभी जिलो के अधिकारियो को दिए गए |
  • धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के निर्देश के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, बिजली विभाग को होली पर पर्याप्त व्यवस्थाओ के निर्देश जारी किए गए |
  • होली पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी।
  • धारा 144 लागू है उसके पालन के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं |
  • लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
  • होली पर डीजे सहित तमाम आयोजनों पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और जो परम्परा है उसी के तहत सभी अधिकारियों को पालन कराने के निर्देश दिए गए है।
  • होली पर पूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाये रखने के सभी अधिकरियो को निर्देश दिए गए |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें