सूबे के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज सिंचाई विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर बात की. उन्होंने कहा कि एरच परियोजना की जाँच की रिपोर्ट 15 जून से पहले आ जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और सभी दोषियों के खिलाफ जरुर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि न्यायिक आयोग सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार की जाँच कर रहा है.

चीफ इंजीनियर पर गिरी गाज:

  • जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद चीफ इंजीनियर काजिम अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
  • चीफ इंजीनियर काजिम अली को सिंचाई मंत्री ने हटा दिया.
  • गौरतलब हों की इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा इंजीनियरों के नाम शामिल हैं.
  • ऐसे में सिंचाई मंत्री का कहना है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

रिवर फ्रंट: सिंचाई मंत्री ने की चीफ इंजीनियर काजिम अली पर सख्त कार्रवाई!

सीएम योगी ने दिए थे जाँच के आदेश:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स की जांच के आदेश दिए थे।
  • आदेश के मुताबिक, 45 दिनों के भीतर गोमती रिवरफ्रंट की जांच को पूरा किया जाए।
  • जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का जिम्मा हाई कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज को सौंपने की बात कही थी।
  • सूत्रों के मुताबिक, इसी संदर्भ में जांच के तहत गोमती रिवरफ्रंट में दागी इंजीनियरों की सूची तैयार कर ली गयी है।
  • गौरतलब है कि, बीते कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी रिवरफ्रंट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें