गोरखपुर में एक ज्वेलरी शो-रूम का उद्धाटन करने पहुंची फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक को एक अच्छा कदम बताया। रवीना टंडन यहां एक ज्वेलरी शो-रूम का उद्धाटन करने के लिए आईं थी, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की।

  • रवीना ने कहा कि पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों पर हमला करना काफी सराहनीय कदम हैं।
  • सर्जिकल स्ट्राइक के द्वारा भारतीय सेना ने देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है।
  • उन्होंने कहा कि सेना के इस ऑपरेशन से आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ निश्चय को मजबूती मिली है।
  • इसके साथ ही देश के लोगों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।
  • रवीना ने कहा कि राजनेता, कलाकार और आम जनता सभी को सेना की कार्रवाई को समर्थन करना चाहिए।
  • हालांकि इस दौरान रवीना ने पाक कलाकारों के संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

सरसंघचालक मोहन भागवत गोरखपुर पहुंचे!

  • मालूम हो कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सहित विभिन्न संगठनों ने पाक कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
  • वहीं इसके उल्ट सलमान खान ने पाक कलाकारों का समर्थन करते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दी है।
  • रवीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रयासों की जमकर सराहना की।
  • उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर जो भी काम कर रहे है, वह अनुकरणीय है।
  • उन्होंने मोदी के स्वच्छता अभियान की सराहना की और प्रत्येक नागरिक से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की।

प्रसंशकों के लिए खुशखबरीः

  • काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहीं रवीना के प्रसंशकों के खुशखबरी है।
  • रवीना ने बतायाकि उनकी दो फिल्में शब और मातृ द मदर रिलीज के लिए तैयार हैं।
  • उन्होंने बताया कि जल्द ही फिल्मों की रिलीज डेट घोषित कर दी जाएगी।
  • इसके अलावा रवीना एक और फिल्म को भी साइन कर रहीं हैं।

गोरखपुर से दिल्ली तक का सफर तय करेगी देश की पहली हमसफर ट्रेन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें