एक तरफ जहां पूरे देश के व्यापारी ‘एक देश एक कर’ (GST) का लागू होने के चलते खुद को जंजीरों में जकड़ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आदर्श व्यापर मंडल (adarsh vyapar mandal) के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जीएसटी का समर्थन किया।
आतिशबाजी के साथ व्यापारियों ने किया GST का स्वागत:
- शुक्रवार रात के 12:00 बजे व्यापारियों ने उदयगंज चौराहे पर आतिशबाजी के जरिये GST का समर्थन किया.
- हुसैनगंज चौराहे पर भी आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला.
- व्यापारियों ने ख़ुशी मनाते हुए आतिशबाजी की और जीएसटी के समर्थन में नारे लगाए.
- बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में व्यापारियों ने आज बंद का आह्वान किया था.
- पूरे दिन आज कई जगह पर इसको लेकर विरोध भी देखने को मिला था.
घंटा बजने के साथ ही देश में लागू हुआ GST:
- राष्ट्रपति की मौजूदगी में आज सदन में घंटा बजाकर जीएसटी का स्वागत किया गया.
- बता दें कि पूरे देश में एक समान कर प्रणाली लागू करने का मंच पूरी तरह से तैयार हो गया था.
- आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था.
- अरुण जेटली ने कहा कि देश में टैक्स की चोरी में कमी लाने में GST कारगर होगा.
- वहीँ कांग्रेस के बहिष्कार के कारण पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सदन में उपस्थित नहीं हुए.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में रात 12 बजे घंटा बजाकर इसे लांच किया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.