Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ADG जीएल मीणा ने GRP चौकी प्रभारियों के साथ की बैठक

शुक्रवार को एडीजी रेलवे जीएल मीणा पूरे प्रदेश के जीआरपी चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर रहें हैं। ये बैठक ट्रेनों में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के मद्देनजर की जा रही है।

इस बैठक में एडीजी चौकी प्रभारियों को सम्बोधित किया और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें नए दिशा निर्देश दिए।⁠⁠

लखनऊ में होने वाली इस बैठक में रेल में यात्रा के दौरान होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने का निर्देश देते हुए एडीजी रेलवे जीएल मीणा ने सभी प्रभारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने ट्रेन में तलाशी को और कड़ी करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान ये खासतौर पर ध्यान रखा जाये कि किसी भी यात्री को बेवजह परेशान ना किया जाए।

गौरतलब है कि, आये दिन ट्रेन में यात्रा के दौरान लूटपाट और छेड़छाड़ की वारदात सामने आती हैं। इन शिकायतों पर ध्यान देते हुए एडीजी रेलवे जीएल मीणा ने आगे प्रभारियों को निर्देश दिया कि ऐसा कुछ भी पाया जाए जिसपर संदेह हो तो उसकी जाँच की जाए और यात्रियों को भी इस बारे में अवगत कराया जाए और उनको सुरक्षा के प्रति आस्वस्त कराया जाए। साथ ही यात्रियों को सूचित किया जाए कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलते ही वो तुरंत पुलिस को बताएं।

 

Related posts

यूपी पुलिस भर्ती 2015-16 के अभ्यर्थियों ने किया BJP कार्यालय के सामने प्रदर्शन

Shivani Awasthi
6 years ago

करैली थाना क्षेत्र के गौशनगर इलाके के अस्करी मार्केट के पास कामरान नामक युवक को मारी गई गोली, आपसी रंजिश के युवक ने मारी गोली, घायलावस्था में एसआरएन अस्पताल भेजा गया, मामला करेली थाने इलाके का.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पाकिस्तानी हैकरों ने आगरा में सर्जन एसोसिएशन की वेबसाइट की ‘हैक’!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version