उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार की देर रात दिल्ली से जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, हादसे में अब तक करीब 45 से 50 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इसके साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। रेल हादसे पर प्रदेश के ADG लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने मीडिया में बातचीत की थी।

ADG LO दलजीत चौधरी का बयान:

  • उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार की देर महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए थे।
  • वहीँ हादसे पर सूबे के ADG लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने मीडिया से बातचीत की।
  • इस दौरान उन्होंने प्रशासन की हादसे को लेकर हो रही कार्यवाही की जानकारी दी।
  • उन्होंने कहा कि, घटना के बाद से DGP मुख्यालय सक्रिय हो चुका है।
  • साथ ही हादसे में आतंकी साजिश की आशंका बताई जा रही।
  • जिस पर ADG ने कहा कि, ATS फॉरेंसिक की टीमों को जांच के लिए भेजा गया है।

NDRF की टीम घटनास्थल पर मौजूद:

  • ADG दलजीत चौधरी ने आगे बताया कि, राहत कार्यों के लिए NDRF की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
  • उन्होंने आगे बताया कि, ट्रेन हादसे की जांच रेलवे पुलिस करेगी।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, GRP की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें