नामांकन प्रकिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने मथुरा आकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

मथुरा-

जिले के 5 विधानसभा सीटों के लिए प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो रही है । नामांकन प्रकिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं । जिला मुख्यालय पर जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे इसके लिए वेरी कटिंग करके भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा । नामांकन प्रकिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने मथुरा आकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभागीय पुलिस अधिकारियों की एक बैठक करके निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए । एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण का कहना है कि प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं उनका कहना है कि आयोग के निर्देशों के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि मथुरा जिले में 60 कंपनी से अधिक सीआरपीएफ की कम्पनी तैनात की जायेगी । अब तक मथुरा जिले में 61000 से अधिक लोगों को पाबंद किया जा चुका है ।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें