महाकांवड़ यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी यात्रा है. कांवड़ यात्रा की सुरक्षा का जाएजा लेने के लिए ADG मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बुधवार 19 जुलाई को कांवड़ मार्ग के निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ आईजी रेंज मेरठ रामकुमार वर्मा और एसएसपी मंजिल सैनी भी मौजूद रहे.

ADG meerut zone prashant kumar
ADG meerut zone prashant kumar

आपको बता दें कि इस दौरान कानून के रखवाले खुद ही कानून तोड़ते हुए नजर आए. जिस रोड पर कंवरिया चल रहे थे उसी रोड पर ADG का काफिला चल रहा था.

ADG meerut zone prashant kumar
ADG meerut zone prashant kumar

SP ऑफिस में लगे कैमरो की ADG मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने की जांच-

https://youtu.be/U8brlhAZDGU

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खुफिया विभाग पहले ही अलर्ट जारी चूका है.
  • मेरठ IG रेंज रामकुमार ने भी अपने बयान में कावड़ यात्रा पर आतंकी हमले की बात कही थी.
  • जिसके बाद से मेरठ में कांवड़ यात्रा  को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं.
  • इस दौरान बुधवार 19 जुलाई को ADG मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने अचानक SP सिटी मेरठ के ऑफिस पहुँच कर वहां लगे कैमरों की जांच की.
adg zone meerut prashant kumar surprise check cameras in sp office
adg zone meerut prashant kumar surprise check cameras in sp office

लैंडिंग लोकेशन से भटका कांवड़ सुरक्षा जाएजा में लगा हेलीकॉप्टर-

https://www.youtube.com/watch?v=WQoUeP8UQ1k

  • उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर लगाया गया है.
  • ADG मेरठ जोन प्रशान्त कुमार ने मंगलवार 18 जुलाई को इस हेलीकॉप्टर द्वारा कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया था.
  • लेकिन आज ये हेलीकॉप्टर अपनी इमरजेंसी लैंडिंग लोकेशन से भटका भटक गया है.
  • इस हेलीकॉप्टर को आज मेरठ आना था लेकिन लैंडिंग लोकेशन से भटकने के चलते इसकी लैंडिंग सहारनपुर क्षेत्र मे हुई है.
  • बता दें कि ये हेलीकॉप्टरों कल राजधानी लखनऊ से मेरठ भेजा गया था.

लखनऊ से भेजा गया था हेलीकाप्टर-

ये भी पढ़ें: श्रीकांत शर्मा: देश की शान्ति व्यवस्था न बिगाड़ें मायावती!

  • कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेरठ से लेकर सहारनपुर तक कांवड़ यात्रियों की निगरानी पुलिस द्वारा हेलीकाप्टर से की जा रही है.
  • जिसके मद्देनजर कल लखनऊ से एक हेलीकॉप्टर मेरठ भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: GST और बकाये के चलते बंद हुई सरकारी अस्पताल में दवा की सप्लाई!

  • जो मेरठ रेंज में कावंड यात्रा पर निगरानी कर रहा है.
  • बता दें कि कल मेरठ जोन के एडीजी ने इस हेलीकॉप्टर के जरिये सहारनपुर तक कावंड मार्ग की निगरानी की थी.
  • बता दें कि इस हेलीकाप्टर के लिए एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी को नोडल अफसर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: पानी मिला कर बिक रहा पेट्रोल, पब्लिक ने जमकर कटा हंगामा!

  • पुलिस अधिकारियो का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए पुलिस द्वारा हरसंभव उपाय किया जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि सहारनपुर से गाजियाबद और नॉएडा तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

ये भी पढ़ें: 7 फेरे लेने वाले पति ने पत्नी को जहर देकर दी खौफनाक मौत!

  • जिसके तहत एटीएस कमांडोज़ ,पीएसी और आरआरएफ को सुरक्षा के लिए लगाया गया है .
  • कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दो हजार पुलिस के जवान, पांच सौ दरोगा तथा  तीन दर्जन से अधिक राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं.

कांवड़ियों को लाना होगा अपना ID proof-

  • मेरठ आईजी रेंज में आप पत्रकारों से बात करते हुए कावड़ यात्रा पर आतंकी हमले की बात कही.
  • उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों के भेष में आतंकी आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस मशीन से टकराकर छात्र पर गिरा मेट्रो का बोर्ड: देखिये 26 तस्वीरें!

  • इसलिए आवश्यकता पड़ने पर कांवड़ियों की भी चेकिंग की जाएगी.
  • आईजी रेंज रामकुमार ने कहा कि कांवड़ियों को यात्रा के दौरान अपने साथ आईडी प्रूफ लाना होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर के महिला कोच में बदमाशों ने जमकर की लूटपाट!

  • गौरतलब हो कि हालही में मुज़फ्फरनगर के आतंकी संदीप को भी पकड़ा गया है.
  • जिसके बाद मेरठ में पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: MPGS स्कूल को पुलिस ने भेजा कारण बताओ नोटिस!

  • कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ आईजी रेंज रामकुमार ने सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए हैं.
  • बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान तमाम फोर्स के अलावा हेलीकॉप्टर, CCTV और ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें :मेरठ में निर्दलीय पार्षद की गोली मारकर हत्या!

हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक रहेगा सेना का कड़ा पहरा-

  • उत्तराखंड से कांवड़ यात्रा का आगाज आगामी नौ जुलाई को होगा.
  • जिसमे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़िये  यात्रा करेंगे.
  • ये कांवड़िये हरिद्वार में हर की पैड़ी पर कांवड़ भरने पहुँचेंगे.

ये भी पढ़ें :उप-मुख्यमंत्री ने दिया विभागवार गड्ढामुक्त सड़कों का ब्यौरा!

  • जिसके बाद पश्चिमी यूपी के रास्ते उनकी कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जायेगी.
  • ये यात्रा करीब 17 दिन तक चलेगी.
  • लेकिन इस महाकांवड़ यात्रा पर इस बार आतंक की काली छाया भी मँडरा रही है.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र में ‘स्वामी बम’ को विपक्ष ने बनाया हथियार!

  • कांवड़ यात्रा में आतंकी हमले की आशंका सेन्ट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जताई है.
  • जिसे देखते हुए योगी आदित्य़नाथ सरकार की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है.
  • इसके साथ ही यात्रा में हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक सेना का कड़ा पहरा रहेगा.

किसी भी तरह के हमले से निपटने की रणनीति तैयार-सुलखानसिंह

  • आगामी 9 जुलाई से कांवड़ यात्रा का आगाज किया जायेगा.
  • इस यात्रा को लेकर पश्चिमी यूपी ,दिल्ली और उत्तराखंड के अफसरो ने आज चिंतन मंथन किया.
  • बता दें कि इस कांवड़यात्रा पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें :SSP मंजिल सैनी ने संभाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की कमान!

  • जिसे देखते हुए आतंकियों के किसी भी तरह के हमले से निपटने की रणनीति तैयार की गई है.
  • यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि हरिद्वार में जल भरने से लेकर जिस मंदिर में जल चढ़ाया जायेगा, पूरे रास्ते कांवड़िये संगीनों के साये में रहेगे.

ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा: मेरठ SSP ने की RAF के अधिकारियों के साथ बैठक!

  • पुलिस की रणनीति के मुताबिक हरिद्वार से लेकर वेस्ट यूपी के हर कांवड़ मार्ग पर सेना और पीएसी की तैनाती की जायेगी.
  • कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सेना के जाबांज जवान हर रास्ते मुस्तैद रहेगे.

5 साल पहले लापता पाकिस्तानियों की तलाश हुई शुरू-

  • कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खुफिया विभाग द्वारा अलर्ट जारी किये गये हैं.
  • जिसे देखते हुए वेस्टर्न यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें :कांवड़ यात्रा के चलते वन -वे किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग!

  • बता दें कि लंबे वक्त से गायब पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश की जा रही है.
  • बता दें कि इस मामले में प्रशासन को एक रिपोर्ट दी गई है.
  • जिसके मुताबिक बीते 5 सालों में वेस्ट यूपी में पाकिस्तान से आये सौ से ज्यादा नागरिक लापता हो चुके है.

ये भी पढ़ें :अमरनाथ हमले के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर उठाए गए आतंकवाद-रोधी कदम!

  • ऐसा माना जा रहा है कि इन पाक नागरिको के तार आतंकी संगठनो से जुड़े है.
  • वेस्ट यूपी के कई शहरों में स्लीपिंग सेल के तौर पर आये थे पाक नागरिक.
  • पाक आये इन आतंकियो ने वेस्ट यूपी में अपने डेरे जमा रखे हैं.

ये भी पढ़ें:सेवानिवृत्त IAS अधिकारी ने खोली योगी के भ्रष्ट मंत्रियों की पोल!

  • बता दें कि बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में कई बार आतंकियों की आमद की तस्दीक हुई है.
  • इसके साथ ही इन जिलों से कई आतंकियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
  • प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार की मानें तो कांवड़ यात्रा जैसा बड़ा धार्मिक आयोजन भीड़ के लिहाज से आतंकियों का आसान शिकार हो सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर के महिला कोच में बदमाशों ने जमकर की लूटपाट!

  • ऐसे में राज्य सरकार ने खुफिया विभाग को आदेश दिया है कि अगले दिनों में लापता हुए पाक नागरिको का डेटा लखनऊ में मुहैया कराया जाये.

ये भी पढ़ें :बड़े खुलासे करने वाले अफसरों का योगी सरकार ने किया तबादला!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें