Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी के लिए मथुरा प्रशासन ने कटवा दी किसान की 2 एकड़ गेहूं की फसल

raw wheat crop of farmer

raw wheat crop of farmer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरसाना आने को लेकर भले ही यहां के स्थानीय लोग खुश हों लेकिन एक किसान योगी के आगमन को लेकर बेहद परेशान है। इसका कारण ये है कि इस किसान को अपने खेत में खड़ी फसल को समय से पहले ही कटवाना पड़ रहा है क्योंकि उसके खेत में सीएम योगी के हेलीकाप्टर के लिए हैलीपैड बनाया जाना है। ऐसे में अपनी तैयार फसल का समय से पहले ही बर्बाद होते देख किसान बेहद परेशान है और उसे अपनी बिटिया की शादी की चिंता भी सताने लगी है।

बता दें कि बरसाना स्थित श्रीराधा बिहारी इंटर कालेज के मैदान पर 24 फरवरी को सीएम सोगी आदित्यनाथ से सभा को सम्बोधित करेंगे। योगी होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरसाना आ रहे हैं। सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए कालेज के ग्राउंड के बराबर स्थित खेत में हेलीपैड बनवाना सुनश्चित किया गया है और इस खेत में गेहूं की फसल लहलहा रही है। किसान नरेन्द्र भरद्वाज ने बताया कि जिस जगह उनके द्वारा खेती की जा रही है वह कालेज की ही जमीन है और इस 5 एकड़ जमीन को उन्हौने 60 हजार रुपए में लीज पर ले रखा है।

फसल कटवाने का डीएम मथुरा ने दिया आदेश

इस जमीन पर नरेन्द्र भरद्वाज ने गेहूं की फसल की लेकिन योगी के बरसाना आने को लेकर अधिकारी उन पर खेत में खड़ी फसल को समय से पहले ही कटवाने का दबाब बना रहे हैं। किसान नरेन्द्र ने बताया कि उनके पास दो दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और डीएम मथुरा आए और 5 एकड़ में से दो एकड़ फसल को कटवाने के निर्देश दे डाले। किसान नरेन्द्र का कहना है कि उसने कारण पूछा तो बताया गया कि यहां मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया जाएगा। अपनी गरीबी का दुखड़ा रोते हुए किसान ने अपने बर्बाद होने की बात कही तो अधिकारियों ने उससे महज इतना ही कहा कि सीएम के जाने के बाद देखेंगे क्या मदद होती है।

किसान की बेटी की अप्रैल में है शादी

इससे परेशान किसान नरेन्द्र का कहना है कि वह पूरी तरह इसी फसल पर निर्भर हैं आमदनी का कोई दूसरा श्रोत नहीं है। किसान का कहना है कि अप्रैल में उसकी बेटी की शादी है कैसे वह अपनी बेटी की शादी कर पाएगा। किसान का कहना है कि दो एकड़ में खड़ी फसल का कटवा दिया गया है लेकिन बाकी की फसल भी योगी के आने से बर्बाद तो होनी ही है। क्योंकि हेलीकॉप्टर के आने पर उसकी बाकी फसल भी बर्बाद तो हो ही जाएगी।

किसान नरेंद्र भारद्वाज ने लीज पर लिया था खेत

नरेंद्र कुमार भारद्वाज के अनुसार उन्होंने 5 एकड़ जमीन खेती के लिए लीज पर ली थी। जिसके लिए उन्होंने 60 हजार रुपये चुकाए थे। नरेंद्र भारद्वाज बरसाना के रहने वाले हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 24 फरवरी को यहीं आने वाले हैं। किसान के मुताबिक, उनके पास खेती के अतिरिक्त आमदनी का अन्य कोई जरिया नहीं है। अपनी मेहनत को आंखों के सामने बर्बाद होता देख नरेंद्र बेहद चिंतित है।

……………………………………………………………………………….
Web Title : administration cuts raw wheat crop of farmer for CM Yogi mathura visit
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..

Related posts

LIVE: दीनदयाल उपाध्याय के गाँव पहुंचे CM योगी!

Divyang Dixit
7 years ago

कानपुर -पूर्व कांग्रेस विद्यायक के आगे नतमस्तक हुई कानपुर पुलिस.

kumar Rahul
7 years ago

जौनपुर: भाजपा काशी क्षेत्र की बैठक आज

Shani Mishra
6 years ago
Exit mobile version