उत्तर प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. इसके सितम से कोई भी इलाका अछूता नहीं दिखता. लगातार हो रही बारिश में जलभराव की तस्वीरें अब आम हो चुकी है. बरसात का प्रकोप जर्ज़र इमारतों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. इसको देखते हुए सरकार और नगर निगम ने राजधानी लखनऊ के ज़र्ज़र मकानों की सूची जारी की है. इस सूची में जो मकान ज़ोन 1 में शामिल है उनकी गिरने की आशंका सबसे अधिक है. 

आज भी एक इमारत हो गई ज़मींदोज़:

आज राजधानी के अमीनाबाद स्थित बताशे वाली गली में एक और मकान ज़मींदोज़ हो गया. बताया जा रहा है की यह मकान काफ़ी जर्ज़र था. इस मकान के गिरने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सूबे में मौजूद जर्ज़र मकानों की सूची जारी की है.  प्रशासन की लापरवाही कहें कि इन मकानों को अब तक खाली नहीं करवाया गया. जिसके कारण बरसात के मौसम में इनके ढह जाने की संभावना काफी बढ़ गयी हैं. लिहाज़ा लोगों की जान आफ़त में है.

सूची को 6 ज़ोन में बांटा गया है:

सूची में कुल 150 मकान है, जिसे अलग अलग जोन में बांटा गया है. जोन 1 में 27 जर्जर इमारतों को रखा गया हैं. जोन 2 में 60 इमारतें चिन्हित हुईं हैं. वहीं जोन 3 की तीन इमारतें, जोन 6 की 31 इमारतें बदहाल दुर्दशा में हैं. जोन 4 और जोन 5 का आंकड़ा नगर निगम के पास अभी उपलब्ध नहीं हैं.

सूची में शामिल इमारतें:

भवन संख्या 142/   68 /  50 बताशे वाली गली अमानीगंज गणेशगंज
भवन संख्या 76 / 32 गुरुद्वारा रोड नाका गणेशगंज
भवन संख्या 57 प्राइमरी स्कूल छितरपुर रोड लाल कुआं
भवन संख्या 158 / 2 गंगा प्रसाद रोड अमीनाबाद मौलवीगंज
भवन संख्या 168 /50/ 2 पुराना नजीराबाद नाज सिनेमा रोड रानी लक्ष्मीबाई वार्ड
भवन संख्या 112 /22 श्री राम रोड अमीनाबाद
भवन संख्या 172 / 153 लैया वाली गली अमीनाबाद
भवन संख्या 172 / 193 लैया वाली गली अमीनाबाद
 भवन संख्या 171/ 3 आर के टंडन रोड कैसरबाग लखनऊ
 भवन संख्या 172 / 91 लैया वाली गली झाऊलाल अमीनाबाद
 भवन संख्या 138 / 268 गड़बड़झाला के पास अमीनाबाद
 भवन संख्या 100 / 126 गन्ने वाली गली अमीनाबाद
भवन संख्या 31 सी कैंट रोड ओडियन सिनेमा
 भवन संख्या 165 / 151 /1 राजा मियां कल्लन की लाट अमीनाबाद
 प्राथमिक विद्यालय अमीनाबाद
 जैनुल आबेदीन पिपलानी जी का मकान
सैयद हुसैन अफसर 41 /  113/ 127 सेठ रामजस रोड नरही
मकान नंबर 111/ दो लक्ष्मीकांता असीजा  गड़बड़झाला अमीनाबाद
 जेसी बोस वार्ड मकान नंबर 116 / 174 घसियारी मंडी बालदा रोड कैसरबाग
भवन संख्या 138/ 196,  197 गणेश गंज वार्ड
राम कुमार अग्निहोत्री 54 कैंट रोड उदय गंज लखनऊ
14/ 2 पुराना बर्फ खाना महात्मा गांधी वार्ड
रंजीत दुबे 54 कैंट रोड  उदय गंज बर्फ खाना महात्मा गांधी वार्ड
के के द्विवेदी 54/ 74 वीर नगर बाबू बनारसी दास वार्ड
निर्मल कुमार वैश्य 119 / 167 खंदारी बाजार नजरबाग लखनऊ
अंजुम साकिब,  रजिया खातून 105 /  284 फलबाग लखनऊ नजरबाग
जाहिद अली 326 बसीरत गंज
भवन संख्या 120 मौलवीगंज गौसनगर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें