उत्तर प्रदेश में फैले डेंगू और चिकनगुनिया से अब तक मरने वालों की संख्या करीब 100 के पार चली गई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री अखिलेश ने बुधवार को बैठक का आयोजन किया था।

प्रदेश में हुई 7 सीएमओ और 11 सीएमएस की तैनाती:

  • यूपी में डेंगू और चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है।
  • जिसके चलते मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रदेश में 7 सीएमओ और 11 सीएमएस की तैनाती की गयी है।
  • डेंगू और चिकनगुनिया के चलते प्रदेश के डॉक्टर अपनी मनमानी कर रहे हैं।
  • जिसके चलते मुख्यमंत्री ने इस फैसले पर मुहर लगायी है।

किसकी तैनाती कहाँ हुई:

  • मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सूबे में 7 सीएमओ और 11 सीएमएस की तैनाती कर दी है।
  • जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने डॉ० कृष्ण गोपाल को सोनभद्र सीएमओ।
  • डॉ० अरुण लाल को सीएमओ बहराइच।
  • गाजीपुर में डॉ० जनार्दन मणि त्रिपाठी सीएमओ।
  • डॉ० मोहिबुल्लाह को सीएमओ कन्नौज।
  • प्रतापगढ़ में डॉ० उमाकांत पाण्डेय को सीएमओ।
  • डॉ० आरके चौधरी को सीएमएस रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल।
  • वाराणसी के दीनदयाल चिकित्सालय सीएमएस डॉ० शशिकांत उपाध्याय।
  • डॉ० अजय कुमार श्रीवास्तव को सीएमएस जिला चिकित्सालय चंदौली।
  • महिला चिकित्सालय बिजनौर में सीएमएस डॉ० आभा वर्मा होंगी।
  • डॉ० रोचिस्मति पाण्डेय सीएमएस जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर।
  • फर्रुखाबाद चिकित्सालय सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर।
  • डॉ० सरोजबाला सिंह सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद।
  • कन्नौज जिला चिकित्सालय सीएमएस डॉ० चंद्रपाल।
  • डॉ० रामवीर सिंह को सीएमएस जिला चिकित्सालय खुर्जा।
  • सहारनपुर जिला चिकित्सालय सीएमएस ममता सोढ़ी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें