लखनऊ- घोटाला कर बांग्लादेश में गेंहूं बेचने का मामला, 13 साल बाद EOW ने 44 पर मुकदमा दर्ज किया, अवैध रूप से बेचे जा रहे थे बांग्लादेश में गेंहूं, सरकार को अबतक 1,43,64,769.90 चूना लगाया.

  • डायरेक्टर,अफसर समेत 44 लोग नामजद, 27 फरवरी 2006 EOW को घोटाले की जांच सौपी थी।
  • 29 सितंबर 2004 से 21 जनवरी 2005 के बीच घोटाला।
  • किसान से गेहूं खरीदने का दावा जांच में झूठा निकला।
  • बिचौलिया हनुमान प्रसाद ओझा ने 40 फर्मों से खरीद की।
  • किसानों के बजाय कोटेदारों से 19167.87 क्विंटल सस्ता गेहूं खरीदा।
  • कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव,में फर्जीवाड़ा, बांदा, हमीरपुर,कौशांबी और कन्नौज फर्जीवाड़ा में भी फर्जीवाड़ा।
  • कानपुर रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश में बेचे जा रहे थे, झांसी कमिश्नर शंकर लाल अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”8″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें