केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ में अपने काफिले पर हुए हमले के बाद आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाने पर ले लिया है। गौरतलब है कि अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल रविवार को प्रतापगढ़ के दौरे पर थी, जहाँ उनके काफिले पर सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव किया था। इसके बाद से ही अनुप्रिया ने सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

  • अनुप्रिया ने कहा कि अखिलेश यादव एक लाचार सीएम बनकर रह गए हैं।
  • अपना दल सांसद ने कहा कि इस घटना से साफ है कि यूपी में कानून का राज नहीं रह गया है।
  • उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ अधिकारी समाजवादी पार्टी का एजेंट बनकर खुलेआम गुंडागर्दी करा रहे हैं।
  • उन्होंने दावा किया कि यूपी में जिस तरह से गुंडागर्दी और अराजकता अपने चरम पर है।
  • साफ है कि अब दोबारा कभी भी समाजवादी पार्टी सरकार नहीं बना पायेगी।
  • उनके मुताबिक प्रतापगढ़ के डीएम व एसपी भी ऐसे ही अफसरों की कतार में शामिल हैं।
  • बकौल अनुप्रिया प्रदेश की सत्ता परिवर्तन के बाद ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • अनुप्रिया ने बताया कि वह आज दोपहर वह दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले की लिखित शिकायत करेंगी।

अनुप्रिया पटेल के काफिले पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया पथराव!

रानीगंज में काफिले पर हुआ था हमला:

  • अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल के काफिले पर प्रतापगढ़ में हमला हुआ था।
  • यह हमला समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया था।
  • गौरतलब है कि, अपना दल सांसद का काफिला जैसे ही प्रतापगढ़ के रानीगंज पहुंचा, सपा कार्यकर्ताओं ने उनपर पथराव शुरू कर दिया।
  • हालाँकि, हमले में केंद्रीय मंत्री हताहत नहीं हुई थीं।
  • इस घटना के बाद विधायक आरके वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया।
  • जिसमें वो प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
  • साथ ही काफिले पर हमला करने वालों की गिरफ़्तारी की मांग भी की गयी।

लाठी के बल पर आवाज दबाना चाहती है समाजवादी सरकार- अनुप्रिया पटेल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें