जागरूकता के बाद वैक्सीनेशन के लिए पहँचे लोग,समाजसेवी अनुज यादव ने कैम्प लगवाकर कराया ग्रामीणों का वैक्सीनेशन।

#Unnao :

कोविड वैक्सीन से भाग रहे लोगों पर शासन के जनजागरूकता अभियान और स्थानीय लोगों के प्रयास का असर दिखाई देने लगा है, लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए कैम्प में पहुँच कोविड का टीका लगवा रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया के अंतर्गत नौगांवा गाँव मे शुक्रवार को समाजसेवी अनुज यादव के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया,जहाँ सुबह से ही लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया, गाँव के बुजुर्गों सहित आसपास के लोग भी वैक्सीनेशन कैम्प में पहुँच कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण कराने पहुँचे, समाजसेवी अनुज यादव ने गाँव के लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए सभी से वैक्सीन लगवाने की बात कही,अनुज यादव ने बताया कि गाँव में कोविड टीके को लेकर लोगों के मन मे कुछ भ्रांतियां लेकिन डॉक्टर और एएनएम के सहयोग से सभी को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर टीका लगाया गया।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें