गांव से थोड़ी दूर स्थित तालाब में नहाने गये किशोर सहित तीन लोगों की तालाब में डूबने सें मौत हो गयी जिसमें दो सगे भाई शामिल है । चीख पुकार सूनकर आस -पास के खेतों में काम रही महिलाओं नें एक किशोर को सकुशल तालाब से बाहर निकाला । तीन लोगों की मौत की दुखद खबर जैसे ही गांव पहुची तो साथ ही आस -पास के गांवों में भी कोहराम मच गया। परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार के बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भर शव परिजनों के हवाले कर दिया ।

क्या है मामला:

जानकारी के मुताबिक उक्त घटना कोतवाली क्षेत्र के घरकुइयां गांव की है । सोमवार करीब 3 बजे इसी गांव निवासी विवेक पुत्र राम गुलाम उम्र 11वर्ष व दिनेश उम्र 13 वर्ष  तथा  जितेंद्र पुत्र इंद्रजीत  उम्र 22 वर्ष भाई नरेन्द्र 13 वर्ष के साथ गांव के पास स्थित बिद्दी तालाब में नहाने गए हुए थे ।
तालाब की गहराई अधिक होने के चलते ये तीनों लोग डूबने लगें । तीनों लोगों को डूबता देख दिनेश भी इन सभी कों बचाने के लिए तालाब में कूद गया ।
आस – पास के खेतों में कार्य कर रहीं महिलाओं कों जब इसकी चीख -पुकार सुनाई दी तो महिलाए भांगकर तालाब के पास आ गयी.
फिर महिलाओं नें साड़ी के सहारे दिनेश को तालाब से बाहर निकाला ।
जितेन्द्र उनके भाई  नरेन्द्र व विवेक की मौत महिलाओं के पहुचने से पहले ही हो चुकी थी ।
इन तीनों की मौत की खबर इनके परिजनों तक पहुची तो घर में कोहराम मच गया और सभी का रो रोकर बुरा हाल है ।
गांव में एक ही साथ तीन लोगों की मौत के बाद मातम छा गया ।

अधिकारियों ने लिया जायजा:

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत व चैयरमैन प्रतिनिधि पंकज दीक्षित नें परिजनों कों ढांढस बंधाया ।
उपजिलाधिकारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी समर बहादुर सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया ।

इनपुट: दिलीप तिवारी 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें