समाजवादी परिवार में मचे घमासान के बाद को शांत करने के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव फ्लाइट पकड़कर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

  • दिल्ली रवाना होने से पहले मुलायम ने छोटे भाई शिवपाल और पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिघंल से मुलाकात की।
  • इसके साथ ही भाजपा के एक राज्यसभा सांसद भी इस मुलाकात में शामिल हुए।
  • इन चारों लोगों के बीच मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली।
  • अमौसी एयरपोर्ट पर इस मुलाकात के बाद सपा प्रमुख दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
  • मुलायम सिंह यादव रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए
  • शिवपाल और दीपक सिंघल मुलायम को विदा करके वापस लौट आयें।
  • गौरतलब है कि चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच पिछले कई दिनों से सत्ता का संघर्ष चल रहा था।
  • परिवार और पार्टी के बीच चल रहे इस विवाद को शांत कराने के लिए पिछले दो दिन से मुलायम सिंह यादव राजधानी में थे।
  • इस दौरान उन्होंने दोनों लोगों के बीच सुलह कराकर दायित्वों और शक्तियों का बंटवारा कर दिया।
  • हालांकि अखिलेश और शिवपाल के बीच उपजा यह घमासान अभी थमता नहीं दिख रहा है।
  • क्योंकि समझौते के बाद भी शिवपाल ने अखिलेश के दो चहेतों राजेंद्र चौधरी और अरविंद सिंह गोप को क्रमशः पार्टी प्रवक्ता और महामंत्री के पद से हटा दिया।
  • उधर, अखिलेश ने भी शिवपाल को सभी विभाग दे दिये लेकिन उनका प्रमुख चहेता लोक निर्माण विभाग अपने पास रख लिया।

यादव परिवार को खत्म होने से बचाएं मुलायम सिंह- स्वामी

गृहयुद्ध छेड़ने वाले मुख्य बिन्दुओं पर एक नज़र:

  • शिवपाल यादव का कौमी एकता दल का सपा में विलय कराना|
  • अखिलेश यादव के वीटो की वजह से इस विलय का रुकना|
  • अखिलेश का शिवपाल के करीबी बताये जा रहे आई.ए.एस अधिकारी दीपक सिंघल को चीफ़ सेक्रेटरी पद से हटाना|
  • मुलायम का अखिलेश की जगह शिवपाल को यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना|
  • अध्यक्ष पद शिवपाल को मिलते ही अखिलेश का उनसे राजस्व, पी डब्लू डी, सिंचाई जैसे 7 बड़े विभाग वापस ले लेना|
  • अखिलेश का गायत्री प्रजापति को मंत्री पद से हटाया जाना|

बीएसपी बॉस की नसीहत, मुलायम को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें