गुलाबी गैंग के बाद अब गरीब महिलाओं ने आसमानी सेना बना ली है। जी हाँ आपने गुलाबी गैंग के बारे में तो सुना ही होगा।

  • अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिला की गरीब महिलाओं ने आसमानी गैंग का निर्माण किया है।
  • इस आसमानी सेना का निर्माण निधि मिश्रा ने किया है।
  • निधि मिश्रा ने इस सेना का निर्माण लखीमपुर के खीरी कस्बे में किया है।
  • निधि मिश्रा ने राशन कार्ड और सरकारी योजनाओं के हक़ के लिये इस आसमानी सेना का निर्माण किया है।
  • आसमानी सेना में अभी तक साढ़े तीन सौ महिलाएं शामिल हो चुकी हैं।
  • सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और राशन कार्ड के सामानों की बढ़ती काला बाजारी के कारण गरीब परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पाता।
  • इसके चलते लखीमपुर जिला की महिलाओं ने आसमानी सेना बनाने का फैसला किया है।
  • इस सेना के जरिये ये महिलाएं अपने हक़ की लड़ाई लड़ेंगी।
  • इस सेना में और भी महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
  • आने वाले समय में ये सेना एक बड़े संगठन के रूप में तैयार होगी।
  • आपको गुलाबी गैंग के बारे में तो पता ही होगा।
  • गुलाबी गैंग की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड से हुई थी।
  • इस गैंग को बनाने वाले सतबोध सैन और संपत पाल देवी थीं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें