Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राज्य महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद महिला को घर मे वापस रहने की इजाजत

राज्य महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद महिला को घर मे वापस रहने की इजाजत

बारिश के मौसम में अयोध्या में एक विधवा महिला व उसकी दो मासूम बच्चियों को घर से निकाल दिया गया। यही नहीं उसका सामान भी घर के बाहर कर दिया गया और यह एसडीएम सदर ज्योति सिंह के आदेश पर किया गया। हालांकि राज्य महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम सदर ज्योति सिंह बैकफुट पर आई और विधवा महिला को वापस घर में रखने के लिए कहा गया। मामला सदर तहसील के विवेकानंदपुरम कॉलोनी का है।

इस कॉलोनी में शिप्रा शुक्ला विधवा महिला अपने दो बच्चियों के साथ घर में रहती है जिसका विवाद मकान को लेकर उसके देवर से चल रहा है। उसके देवर आशीष शुक्ला ने एसडीएम सदर से शिकायत की कि यह मकान उसकी पर्सनल प्रॉपर्टी है जो कि उसकी पत्नी पल्लवी शुक्ला के नाम से है और उसकी भाभी जबरदस्ती उसके मकान में रह रही है।एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने मौके का जायजा लेने के बाद विधवा का सामान बाहर निकलवा दिया जब इसकी जानकारी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्वेताराज सिंह से हुई तो उन्होंने राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदिरावास सिंह को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची इंदिरावास सिंह ने एसडीएम सदर को आदेश दिया कि मानवीय संवेदना के आधार पर उसका सामान से घर में रखवा जाए क्योंकि यह बारिश का मौसम है उसका घर के बाहर रहना ठीक नहीं है। आनन-फानन में एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंची और उसका सामान घर के अंदर रखने को कहा। एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने कहा कि यह उसके देवर की पर्सनल प्रॉपर्टी प्रॉपर्टी है पैतृक नहीं।फिर भी विधवा महिला शिप्रा शुक्ला कोर्ट की मदद लेकर अपने देवर से मुकदमा लड़ सकती हैं। फिलहाल राज्य महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद एक विधवा महिला को न्याय मिल गया।

Report – Vinod

Related posts

डीएम और गेंहू खरीद केंद्र के विभागीय अधिकारियों की हुई बैठक।

Desk
1 year ago

फौजी की 14 वर्षीय बहन को अगवा कर गैंगरेप, बनाया MMS दी धमकी!

Sudhir Kumar
7 years ago

ट्रक ड्राइवर और खलासी की हत्या, ट्रक में बंधा मिला दोनों का शव, लूट के बाद धारदार हथियार से की गई हत्या, प्रतापगढ़ के रहने वाले है दोनों मृतक, लालगंज के रानीगंज अजगरा में खड़ी मिली ट्रक, पुलिस मौके पर जांच में जुटी.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version