मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर 13 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित धरने की सफलता के लिए माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की बैठक सोमवार को माता- पिता इण्टर कालेज पर जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

  • बैठक में लखनऊ प्रस्थान की रणनीति बनी।
  • इसके लिए अलग- अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
  • साथ ही संगठन की सदस्यता व सरकार से आर- पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयारी पर चर्चा हुई।
  • बैठक के मुख्य अतिथि महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह रहे.
  • उन्होंने कहा कि 13 सितम्बर को जिले के सभी वित्तविहीन विद्यालय बंद करके सभी शिक्षक लखनऊ पहुंचे।
  • संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व संजय मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बात हुई.
  • लेकिन वे हर बार आश्वासन की घुट्टी पिला रहे है।
  • उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन महिलाओं ने मुंडन कराया।
  •  प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गैरजिम्मेदाराना बयाना दिया। जिसका सभी शिक्षकों ने निंदा किया।
  • जिलाध्यक्ष गुप्त ने कहा कि भाजपा सरकार जब सत्ता में आई तो लगा कि वित्तविहीन शिक्षकों के दुर्दिन अब समाप्त हो जायेगा
  • यह सरकार तो शिक्षकों का मिलने वाला मानदेय भी अकारण काट दिया।
  • अब मानदेय के लिए आर- पार की लड़ाई लड़नी होगी।
  • बैठक में श्याम धर मिश्र, अंकुर दूबे, मनोज पटेल, विनोद यादव, राजीव यादव, विकाससिंह, रामभवन यादव, ओमप्रकाश सिंह, रोहित दूबे सहित भारी संख्या में वित्तविहीन शिक्षक, प्रधानाचार्य व प्रबन्धक मौजूद रहे।

रिपोर्ट:तन्मय बरनवाल

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें