पारा के पूर्वीदीन खेड़ा के हैदर कैनाल नाले के निवासियों ने बिजली विभाग की ओर से मेगा शिविर में बीपीएल एपीएल वालों को मुफ्त बिजली कनेक्शन की रसीद के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन न दिये जाने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दुबग्गा उपकेंद्र में एक माह पहले मेगा शिविर लगाया गया था जिसमें लोगों ने 100 रुपये की रसीद कटवाकर पंजीकरण कराया था। इसके बाद कनेक्शन मिलने की जानकारी लेने गये लोगों से दुबग्गा पीएसी उपकेन्द्र के कर्मचारियों ने पैसों को मांग की और काटी गई रसीद को फर्जी करार दे दिया।

ये भी पढ़ें :आम जन की बात सुनें बिजली विभाग के JE औए AE-श्रीकांत शर्मा

लाइन मैन ने की पैसों की मांग

  • पारा के हैदर कैनाल नाले पर करीब तीन सौ से ज्यादा मकान बने हुए हैं।
  • मकानों में तकरीबन 150 मकानों में तो बिजली विभाग ने कनेक्शन बांस बल्लियों पर तार खींचकर पहले ही पुराने कनेक्शन दे दिये गए थे।
  • वहीं मेगा शिविर दुब्बगा उपकेंद्र में पिछले माह पात्रता सूची में 80 एपीएल व बीपीएल परिवार शामिल थे
  • इन  80 एपीएल व बीपीएल परिवारों के लोगों ने कनेक्शन के लिये 100 रुपये की रसीद कटवाकर पंजीकरण कराया था।

ये भी पढ़ें :बिजली विभाग के ठेकेदारों ने दी आत्मदाह की धमकी!

  • प्रदर्शन कर रहे रामपाल, रामविलाास का आरोप है कि एक माह तक बिजली विभाग ने कनेक्शन नहीं दिए।
  • जब लोग उपकेन्द्र का चक्कर लगाने लगे तो आरोप है कि लाइन मैन संजय कुमार ने पैसों की मांग की।
  • लोगों ने पैसे देने से इंकार किया तो उपकेन्द्र पर पुरानी फाइल देने से इन्कार कर दिया।
  • साथ ही पुराने पंजीकरण को फर्जी बताकर कनेक्शन के लिए नया फार्म भरने को कहा।
  • वीरपाल, रजनी, सुमेर ने लाइन मैन संजय पर सर्वे और बिजली के पोल करने के नाम पर रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया।
  • साथ ही बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन कर विभाग के कर्मचारियो के खिलाफ नारेबाजी की।
    ये भी पढ़ें :घाटे में बिजली विभाग, महँगी होगी बिजली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें