Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव रेप केस पर अफजाल अंसारी ने की मीडिया की तारीफ

Afzal Ansari praised the media on the Unnao Rape case

Afzal Ansari praised the media on the Unnao Rape case

देश व प्रदेश में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के नाम परिवर्तन और उन्नाव रेप व हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों बने हुए है। इन्हीं मामलों को लेकर गाजीपुर में बीएसपी नेता अफजाल अंसारी ने उन्नाव घटना को लेकर मीडिया की सराहना की। कहा कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को प्रदेश के मुख्यमंत्री व सरकारी मिशनरी काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन मीडिया ने इस मामले को बखूबी उठाया है। जिसका परिणाम बीजेपी विधायक जेल में होंगे।

राम टाइटल लगाने से परहेज कर रहे हैं दलित

वहीं उन्होंने डॉक्टर भीव राम अंबेडकर के नाम में परिवर्तन और उनकी प्रतिमा का भगवा करण पर कहा कि आज का दलित समाज अपने नाम के अन्त में टाइटल राम लगाते थे वो अब राम नाम के टाइटल से परहेज कर रहे है। अब दलित पर गुड्डू राम, सुभाष राम लिखते थे, लेकिन अब वे अपने नाम के अंत में भारतीय या अन्य कोई टाइटल दे रहे हैं। राम नाम के टाइटल को अब अपमान समझते है। वहीं उन्होंने बीजेपी के स्वच्छा मिशन पर कहा कि मोदी जी गांधी के चश्में छड़ी और झाड़ू लगा करके स्वच्छता मिशन का अभियान चलाया है। उसका जो हश्र हुआ है वहीं हश्र सत्याग्रह का होगा।

दिखावटी प्रेम है अंबेडकर के प्रति

वहीं अंबेडकर पर बोलते हुए कहा कि अंबेडकर जी सभी दलों के लिए नहीं बल्कि ऐसे दलों के लिए जो प्रतिमाएं भी तोड़ते है, संविधान बदलने की सोच रखते है। और जो दिशा दी है उन्हीं की राह पर चलकर कमजोर दलित और पिछड़े अपने हक की लड़ाई लड़ते हैं। जो इसके विपरीत सोच रखते है आज वो इसके लिए विवश हुए है। उनके अंदर एक दिखावटी प्रेम है अंबेडकर के प्रति।

ये भी पढ़ेंः यूपी MLC चुनाव में बसपा को समर्थन देगी समाजवादी पार्टी

ये भी पढ़ेंः गायों के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा पा रही है योगी सरकारः नंदी संकल्प सेना

Related posts

पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम ने पुलिसकर्मियों के लिए की ये घोषणाएं

Sudhir Kumar
6 years ago

लखनऊ मेट्रो की अड़चनों को दूर करने के लिए, ‘मेट्रोमैन’ आज राजधानी में होंगे!

Divyang Dixit
9 years ago

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अव्यवस्था देख कर भड़के विधायक, जनपद के हसंगनज इलाके में योजित किया गया था कर्यक्रकम, नाराज विधायक कार्यक्रम छोड़कर गए वापस, बीजेपी ब्रजेश रावत ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार, 9 जोडों का विवाह सम्पन्न होना था समारोह में, SDM हसंगनज ने मौके पर पहुंच कर जिम्मेदारों को लगाई जमकर फटकार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version