इटावा:फिर आवारा गौवंशों को सरकारी स्कूल में किया बंद

  • इटावा के जसवंतनगर ब्लॉक के नगला तौर गाँव मे कल छुट्टी के बाद ग्रामीणों ने करीब 150 आवारा गौवंश को सरकारी स्कूल में किया बंद |
  • गाँव मे इन दिनों सरसो की खेती हुई है जिसको इन आवारा गौवंश ने पूरी तरह से तहस नहस कर डाला है।
  • गाँव वालों का कहना है कि गांव में घुसे हुए आवारा जानवरो के आतंक से उनका जीना हो गया है दूभर |
  • सर्दी के इस मौसम रात भर खेतो में रहकर उन्हें अपनी राते गुज़ारनी पड़ती है |
  • फिर भी उनकी फसल यह जानवर फसले बर्बाद कर रहे है |
  • इसी से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में आवारा गौवंश छोड़ दिये।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें