आईएमए के 2000 चिकित्सक आज 12 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. यह हड़ताल NMC बिल के विरोध में होगा. 

12 घंटों की हड़ताल:

NMC बिल के विरोध में आज आईएमए के 2000 चिकित्सक 12 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. सभी डॉक्टर आज धिक्कार दिवस मनाएंगे. पर सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा, इसलिए मरीजों को ज्यादा दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी. परन्तु पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड हड़ताल में शामिल होने की वजह से बंद रहेंगे. इसका मतलब इलाज तो होगा पर कोई जांच नहीं हो पायेगी.

सरकारी अस्पताल में होगा इलाज:

आज डॉक्टर मनाएंगे धिक्कार दिवस. पर सरकारी अस्पतालों में मिलेगा इलाज. जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों पर भार बढेगा. वहां पर मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से मरीजों को नंबर लगाने में थोड़ी दिक्कत का सामना तो करना ही पड़ेगा.

पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सब बंद:

आज 12 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर. NMC बिल के विरोध में करेंगे हड़ताल. बता दें की 2000 चिकित्सक हैं आईएमए के सदस्य. जिले में 500 से ज्यादा अस्पताल आईएमए द्वारा संचालित हैं.  IMA के सदस्यों के 1500 से ज्यादा हैं क्लिनिक.

500  पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सब हड़ताल में शामिल होंगे.  25 हजार मरीज रोज इलाज के लिए यहाँ आते हैं.

मुजफ्फरनगर: बारिश के कारण 100 साल पुरानी इमारत की छत गिरी

आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर PM मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

PM मोदी लखनऊ दौरा: आज मिलेगी 3800 करोड़ की 99 परियोजनाओं की सौगात

सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव सलमान को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ: यूपी में मॉब लिंचिंग को रोकेगी ‘स्पेशल टास्क फ़ोर्स’

सावन का पहला सोमवार: तैयारियां शुरू, मंदिरों में गूंजेंगे बम भोले के जयकारे

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें