उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जिला अध्यक्ष श्याम सिंह चाहर ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खून से चिट्ठी लिखकर एनटीपीसी से प्रभावित 18 ग्राम सभाओं में नि:शुल्क बिजली देने या फिर मौत देने की मांग की है। मुख्यमंत्री को खून से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि मान्यवर सविनय निवेदन यह है कि शमशाबाद रोड आगरा की एनटीपीसी से प्रभावित 18 गांवों को निशुल्क बिजली दो या किसानों सहित किसान नेता श्याम सिंह चाहर को मौत दो। अनशन 5 जनवरी 2015 से जारी है। धरने के दौरान पूर्व में 2 किसान शहीद हो चुके हैं। इस पर एनटीपीसी की कार्यप्रणाली की सीबीआई जांच कराएं। किसान नेता ने इस संबंध में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी आगरा, आयुक्त आगरा मंडल को भी प्रति भेजी गई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें