केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद हर किसी को कुछ ना कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी समस्या सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसा ही एक मामला अब ताजनगरी आगरा से सामने आया है। जहां एक शख्स के बैंक अकाउंट में 99 करोड़ 99 लाख रूपये पहुंच गये हैं। इतना पैसा अकाउंट में आने के बाद पूरा परिवार रात भर सो भी नहीं सका।

  • आगरा में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मी संदीप तिवारी के खाते में मंगलवार को 99.99 करोड़ रुपये आ गये।
  • आगरा की मंडी समिति के पास सुमित नगर में रहने वाले संदीप इस घटना से हैरान है।
  • संदीप ने बताया कि करीब 6 साल पहले उसने एसबीआई की बिचपुरी शाखा में अपना अकाउंट खुलवाया था।
  • मंगवार की शाम जब वो ट्रांसयमुना कॉलोनी के एसबीआई एटीएम पर पहुचें।
  • तो कैश ना होने के बाद उन्होने अपना बैलेंस चेक किया।
  • अकाउंट बैलेंस चेक करते ही संदीप के होश उड़ गए।
  • मशीन से 99,99,91,735 रुपए की बैलेंस स्लिप निकली।
  • संदीप को लगा कि किसी गड़बड़ी की वजह से डिटेल गलत है तो उन्होंने दूसरे एटीएम पर चेक किया।
  • लेकिन यहां भी अकाउंट में इतनी ही राशि की स्लिप निकली।

अकाउंट में करोड़ो रूपये देखकर घबराया परिवारः

  • संदीप के मुताबिक उनके खाते में करीब 8 हजार रुपये होने चाहिए थे।
  • उन्हें नहीं पता कि उनके खाते में इतनी बड़ा रकम कहां से आ गई।
  • संदीप ने बताया कि इसके बाद उनका पूरा परिवार रात भर सो नहीं सका।
  • बैंक खाते में करोड़ों रुपए देख कर आज वह बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें