आगरा में एक (drunk Dodaga) दारोगा की दबंगई से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। दारोगा पर आरोप है कि उसने नशे की हालत में अपनी पिस्टल निकालकर हवा में लहराते हुए एक फैमिली रेस्टोरेंट में खूब दबंगई की। दरअसल पूरा घटना क्रम थाना सदर क्षेत्र के सदर बाजार इलाके का है।

राजनाथ के जन्मदिन में पंकज सिंह होंगे मुख्यअतिथि!

  • बीती रात सदर बाजार स्थित एक फैमिली रेस्टोरेंट पर एक व्यक्ति ने नशे की हालत में रेस्टोरेंट में जमकर बबाल मचायाऔर जरा सी कहासुनी पर पिस्टल निकाल ली।
  • लेकिन ज्यादा नशे की हालत में होने की बजह से उसके हाथ से पिस्टल जमीन पर गिर गयी।

स्वामी के विरोध में उतरा ब्राम्हण समाज, होगा प्रदर्शन!

अवधपुरी चौकी इंचार्ज है नशेड़ी दरोगा

  • जब इस दबंग व्यक्ति को काबू में करने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को बुलाया गया तो पता चला कि नशे की हालत में खुलेआम हवा हथियार लहराने वाला व्यक्ति लालता प्रसाद दाऊ है।
  • जो आगरा में ही पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर तैनात है और फिलहाल थाना जगदीशपुरा की चौकी अवधपुरी का इंचार्ज है।

बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!

  • क्षेत्रीय पुलिस ने दारोगा और वहां मौजूद भीड़ को समझा कर मामले को शांत कराया।
  • लेकिन तब तक दारोगा की दबंगई का वीडियो वायरल हो गया।
  • आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह दबंग दारोगा भीड़ से उलझ रहा है।
  • वो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की नहीं सुन रहा है।
  • क्राइम पर कंट्रोल करने वाले पुलिसकर्मी ही अगर क्रिमिनल्स की तरह पेश आएंगे योगी राज को जंगलराज बनने में कितना समय लगेगा ये किसी से छुपा नहीं है।

स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध में सिर फोड़ा!

इससे पहले भी नशे में धुत सिपाही ने की थी फायरिंग

  • गौरतलब है कि पिछली 3 जुलाई की रात को भी अलीगढ़ जिले के छर्रा कोतवाली में तैनात मूलरूप से बागपत निवासी आरोपी आरक्षी प्रवीण कुमार (1129) ड्यूटी पूरी करके अपने दोस्तों से मिलने गया था।
  • आरोप है कि उसने रास्ते में शराब पी इसके बाद सर्विस पिस्टल से हवाई फायर किये।

वीडियो: सीएम योगी का आदेश ठेंगे पर, ऑन ड्यूटी सिगरेट पीते सिपाही कैमरे में कैद!

  • घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
  • वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए।
  • हालांकि आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

आजमगढ़: जहरीली शराब का कहर, अब तक 15 की मौत!

  • इस सिपाही को होमगार्ड और अन्य सिपाही रोकते रहे लेकिन तब तक उसने हवा में अपनी सर्विस पिस्टल से दो तीन गोलियां दाग दीं थीं।
  • हवाई फायरिंग से रोड पर दहशत फैल गई थी।
  • आनन-फानन में सिपाही को पुलिस अपने साथ ले गई थी।
  • यहां से उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
  • बता दें कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों के कारनामे का यह कोई पहला मामला नहीं है।
  • इससे पहले भी कई पुलिस कर्मी कभी थाने में मसाज तो कभी रिश्वत और शराब पीकर हंगामा काटकर महकमें को (drunk Dodaga) शर्मसार कर चुके हैं।

यूपी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने संभाला चार्ज!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें